Advertisement

PF पर ब्याज घटाने के फैसले को वापस लेने की मांग, लेफ्ट सांसद बोले- चुनाव बाद BJP ने दिखाया असली रंग

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है. ईपीएफओ के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी ने पीएफ खाते पर मिलने वाला ब्याज घटा दिया है. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1% ब्याज देने का फैसला किया गया है.

भाकपा (CPI) के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम. -फाइल फोटो. भाकपा (CPI) के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम. -फाइल फोटो.
पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST
  • 2015-16 में मिला सबसे ज्यादा 8.8% ब्याज
  • बीते दो साल से PF पर मिल रहा 8.5% ब्याज
  • 1977-78 से PF पर ब्याज दर 8% से ज्यादा

भाकपा (CPI) के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर EPFO बोर्ड के ब्याज दर को 8.50% से घटाकर 8.10% करने के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है. सांसद ने निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखी है. चिट्ठी में उन्होंने कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) का ब्याज दर घटाने का फैसला न केवल गैर-जिम्मेदार है, बल्कि सरका का ये कदम हमारे देश के मेहनतकश लोगों के प्रति चिंता की कमी को भी दर्शाता है.

Advertisement

सांसद ने कहा है कि चुनाव के जीत के बाद सत्ताधारी दल भाजपा ने एक बार फिर अपना असली रंग दिखाया है. उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री बिना वाजिब तर्क के लगातार ईपीएफओ पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बना रही थी. एक संगठन के तौर पर ईपीएफओ का उद्देश्य देश के कामकाजी वर्ग को सामाजिक सुरक्षा मुहैया कराना होना चाहिए लेकिन यह कटौती अनुचित है.

उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि संगठन का उद्देश्य सदस्यों और पेंशनभोगियों के लिए जीवन की सुगमता सुनिश्चित करना है. ऐसे समय में जब कोविड-19 महामारी ने भारत में लाखों श्रमिकों की वित्तीय सुरक्षा के साथ-साथ जीवन-यापन को भी प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि जीवन यापन, ब्याज दर में कमी का मतलब होगा कि 6 करोड़ वेतनभोगी को मौद्रिक नुकसान उठाना पड़ेगा.

40 साल में सबसे कम ब्याज

Advertisement

कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए उनकी सैलरी का एक निश्चित हिस्सा (12%) पीएफ खाते में जमा किया जाता है. इतनी ही राशि उसके एम्प्लॉयर को इस खाते में जमा करनी होती है. हालांकि एम्प्लॉयर के अंशदान का एक हिस्सा कर्मचारी के पेंशन फंड में जाता है. ईपीएफओ इस पूरे फंड का प्रबंधन करता है और हर साल इस राशि पर ब्याज देता है. वित्त वर्ष 1977-78 में EPFO ने लोगों को पीएफ जमा पर 8% ब्याज दिया था. तब से ये लगातार इससे ऊपर बना रहा है और अब 40 साल में मिलने वाला सबसे कम ब्याज है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement