Advertisement

जलते होटल से निकल रहे थे धोनी, फैंस को सेल्फी लेने की पड़ी थी

आग लगने की खबर मिलते ही होटल में भगदड़ मच गई. इस दौरान होटल में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और झारखंड टीम के खिलाड़ी मौजूद थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकला गया. खिलाड़ी जब होटल के गेट से बाहर निकल रहे थे लोगों ने उन्हें रोककर सेल्फी भी ली.

वेलकम होटल में रुके हुए थे धोनी वेलकम होटल में रुके हुए थे धोनी
चिराग गोठी/सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका इलाके में स्थित वेलकम होटल के पिछले हिस्से में शुक्रवार सुबह अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मौके पर मौजूद स्टाफ ने आग बुझाने की कोशिश की और तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई.

आग लगने की खबर मिलते ही होटल में भगदड़ मच गई. इस दौरान होटल में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और झारखंड टीम के खिलाड़ी मौजूद थे. सभी को सुरक्षित बाहर निकला गया. खिलाड़ी जब होटल के गेट से बाहर निकल रहे थे लोगों ने उन्हें रोककर सेल्फी भी ली.

Advertisement

दिल्ली के इस फाइव स्टार होटल में ठहरे करीब 550 इंडियन फॉरनर्स गेस्ट को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने होटल में लगी आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग में झारखंड के खिलाड़ियों की किट जल गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement