Advertisement

दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में क्राइम ब्रांच ने फाइल की चार्जशीट

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया था. पटियाला हाउस कोर्ट में करीब 1417 पेज की चार्जशीट फ़ाइल की गई है. क्राइम ब्रांच ने लूट के करीब 25 लाख रुपये बरामद किये हैं.

दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में लूट-फाइल फोटो दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में लूट-फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:38 PM IST

दिल्ली की प्रगति मैदान टनल में हुई लूट के मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट फ़ाइल कर दी है. 24 जून 2023 को चांदनी चौक की एक फर्म के डिलेवरी एजेंट से दिनदहाड़े गाड़ी रुकवाकर लूट की गई थी. वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरे में हो गई थी कैद. 2 मोटरसाइकिल पर सवार 4 बदमाशों ने हथियारों की नोंक पर इस लूट को अंजाम दिया था.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. जबकि एक नाबालिग को भी पकड़ा गया था. पटियाला हाउस कोर्ट में करीब 1417 पेज की चार्जशीट फ़ाइल की गई है. क्राइम ब्रांच ने लूट के करीब 25 लाख रुपये बरामद किये हैं.

लूट से पहले दो दिन तक
शुरुआती जांच में सामने आया था कि आरोपियों ने लूट कांड को अंजाम देने से पहले रेकी की थी. इसके बाद लूट को अंजाम दिया. पीड़ित ने लाल किले से गुरुग्राम के लिए टैक्सी बुक की थी. लेकिन जैसे ही टैक्सी प्रगति मैदान टनल से गुजरी, बदमाशों ने इसे रोककर पीड़ित से पैसे लूट लिए.

उस्मान और प्रदीप लूटकांड के मास्टरमाइंड 
पुलिस के मुताबिक, उस्मान और प्रदीप इस वारदात के मास्टमाइंड हैं. उस्मान को चांदनी चौक इलाके में नकदी की आवाजाही के बारे में जानकारी थी, क्योंकि वह वहां कई सालों तक एक ई-कॉमर्स कंपनी में कूरियर बॉय के तौर पर काम कर चुका था. उस्मान ने कई बैकों से कर्ज ले रखा था और वह क्रिकेट सट्टेबाजी में भी पैसा हार गया था. ऐसे में उसने कर्ज चुकाने के लिए इस लूट की साजिश रची. इसके बाद टारेगट की पहचान की गई. 

Advertisement

उस्मान को जानकारी थी कि चांदनी चौक में कैश ट्रांजेक्शन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होता है. ऐसे में उसने टारगेट की पहचान कर उसकी रेकी शुरू की. शनिवार को उस्मान ने अपने साथियों को बताया कि हरियाणा नंबर की टैक्सी में कैश ले जाया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement