Advertisement

Delhi Cyber Crime: रुपये डबल करने का दिया झांसा, शेयर मार्केट नाम पर कारोबारी से ठगे एक करोड़

साइबर क्रिमिनल्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगते हैं, ऐसा ही एक मामला दिल्ली से आया है. जहां बदमाशों ने कारोबारियों को निशाना बनाने के लिए उन्हें अलग-अलग WhatsApp ग्रुप में जोड़ा. फिर शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के नाम पर उन्हें झांसे में लिया फिर अलग-अलग बैंक खातों में रुपये जमा करवाए और फरार हो गए.

पैसा डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी (सांकेतिक फोटो) पैसा डबल करने के नाम पर लाखों की ठगी (सांकेतिक फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 23 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:39 PM IST

दिल्ली में साइबर क्राइम में तेजी आई है, पुलिस के मुताबिक दिल्ली में हर रोज 700 से ज्यादा लोग साइबर क्राइम का शिकार हो रहे हैं. साइबर क्रिमिनल्स नए-नए तरीकों से लोगों को ठगते हैं, ऐसा ही एक मामला दिल्ली से आया है. जहां बदमाशों ने कारोबारियों को निशाना बनाने के लिए उन्हें अलग-अलग WhatsApp ग्रुप में जोड़ा. फिर ग्रुप में शेयर बाजार से जुड़ी जानकारियां शेयर की और ज्यादा मुनाफा कामाने का लालच दिया.

Advertisement

जब ठगों को लगा कि कारोबारी को उन पर यकीन हो गया है और वह उनके झांसे में आ गया है तो उन्होंने पर्सनल नंबर पर कारोबारी से संपर्क किया. आरोपियों ने बेहद सावधानी बरते हुए कारोबारी को सिर्फ उन शेयर की डिटेल दी जो पिछले कुछ समय में बड़ी तेजी से आगे बड़े थे. 

शेयर मार्केट में पैसा डबल करने के नाम पर ठगी 

कारोबारी जब पूरी तरीके से उनके झांसे आया गया तो उसके दो अलग-अलग अकाउंट खुलवाए गए फिर धीरे-धीरे एक करोड़ से ज्यादा की रकम खातों में जमा करवाई. इधर व्यापारी को लग रहा था कि उनकी रकम बढ़ रही है. लेकिन जब जरूरत पड़ने पर व्यापारी ने पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्हें रुपये नहीं मिले. उल्टा उनसे नए आईपीओ के नाम और रकम मांगी गई.

Advertisement

पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू की

जब व्यापारी के पैसे नहीं निकले तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध को लिखित शिकायत दी है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आमतौर पर लोगों के साथ फ्रॉड के मामले उनके लालच के कारण होते हैं. जैसे एक व्यक्ति के साथ 22 करोड़ रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ. उसने इन्वेस्टमेंट के नाम पर पैसा डबल होने के लालच में नुकसान झेला. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement