Advertisement

स्पा सेंटरों पर बोलीं मालीवाल- क्या बीजेपी दिल्ली को बैंकॉक बनाना चाहती है?

स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमने पिछले दिनों कई स्पा सेंटरों का निरीक्षण किया है, यहां हमने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. कई स्पा तो बिना लाइसेंस के चल रहे थे. उन्होंने कहा कि बिना दिल्ली पुलिस और एमसीडी की मिलीभगत के यह स्पा सेंटर नहीं चल सकते.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (फाइल फोटो-ANI) दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल (फाइल फोटो-ANI)
अंकित यादव/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST

  • स्पा सेंटरों के खिलाफ जारी है DCW की कार्रवाई
  • बीजेपी पर आक्रमक हुई स्वाति मालीवाल
  • MCD ने किया मालीवाल के आरोपों का खंडन
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का दावा है कि 9 सितंबर को एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को तलब किया था. जिन्होंने आयोग को न केवल दिल्ली में चलाए जा रहे स्पा की सूची दी बल्कि उन्होंने स्वीकार किया कि लड़कों की मसाज लड़कियों द्वारा नहीं की जानी चाहिए.

वहीं स्पा में सेक्स रैकेट पर कार्रवाई को लेकर एमसीडी पर कड़ा रुख़ अपनाते हुए मालीवाल ने दिल्ली भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) पर संगीन इल्जाम मढ़ दिए और कई सवाल भी पूछे.

Advertisement

स्वाति मालीवाल ने कहा कि उस नेता का नामा जाहिर करें जो स्पा पे कार्रवाई से परेशान हैं? बीजेपी दिल्ली के नेताओं के कितने स्पा चल रहे हैं? क्या स्पा से बीजेपी दिल्ली के फंड से पैसा जाता है? टूरिज्म का स्पा से क्या लेना देना है? क्या बीजेपी दिल्ली को बैंकॉक बनाना चाहती है?

आक्रमक रुख में स्वाति मालीवाल ने कहा कि किस स्पा के मालिक का कॉल बीजेपी नेता को आया? क्या लिंक है इनके? स्वाति मालीवाल ने कहा कि हमने पिछले दिनों में कई स्पा सेंटरों का निरीक्षण किया है, यहां पर हमें सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया. कई स्पा तो बिना लाइसेंस के चल रहे थे. बिना दिल्ली पुलिस और एमसीडी की मिलीभगत के यह स्पा सेंटर नहीं चल सकते.

स्वाति मालीवाल ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में स्पा सेंटर के लिए एडवाइजरी जारी करने को कहा है लेकिन अब दिल्ली बीजेपी के नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उन्होंने उसे भी वापस ले लिया.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी में ऐसे कौन से नेता हैं, जो इन स्पा सेंटरों पर कार्रवाई नहीं चाहते हैं? स्पा सेंटर के संचालन में राजनीतिक लोगों की भूमिका की भी जांच की जानी चाहिए.

वहीं दिल्ली महिला आयोग के आरोपों पर साउथ साउथ एमसीडी की पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत ने पलटवार करते हुए कहा कि कोई एडवाइजरी वापस नहीं ली गई है और न ही किसी बीजेपी नेता का फोन आया.

स्वाति मालीवाल हाईप क्रिएट कर रही हैं. साउथ एमसीडी के मुताबिक 65 स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की गई है. साउथ एमसीडी का कहना है कि एमसीडी के रजिस्टर्ड स्पा और मसाज सेंटर्स पर क्रास जेंडर मसाज पर रोक जारी रहेगी.

स्पा सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट के मामलों में दिल्ली में 4 एफआईआर दर्ज की गई हैं और कई लड़कियों को बचाया गया है. इन स्पा सेंटरों में बड़ी संख्या में कंडोम और अश्लील मेन्यू बरामद किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement