Advertisement

दिल्ली: जमीन मिलते ही लैंडफिल साइट्स पर विवाद

गोंडा गुर्जन इलाके में जो लैंडफिल साइट आवंटित की गई है, वह मुख्य सड़क से सटी हुई है. इतना ही नहीं, इसके आसपास घनी आबादी भी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
जावेद अख़्तर/अंकित यादव
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 5:25 AM IST

बीते कई सालों से नई लैंडफिल साइट्स की मांग कर रहे नगर निगम को सोमवार को डीडीए की ओर से बड़ी राहत मिल गई. डीडीए ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम इलाके में दो लैंडफिल साइट देने की घोषणा तो कर दी, लेकिन जहां यह जमीन आवंटित की गई है, वहां पहले से ही घनी आबादी है.  जिस पर विवाद खड़ा होता दिखाई दे रहा है.

Advertisement

डीडीए ने में एमसीडी को सोनिया विहार में 88 एकड़ जमीन दी है, जबकि गोंडा गुर्जन में 44.7 एकड़ जमीन दी गई है. आजतक की टीम दोनों साइट्स पर जाकर हालात का जायजा लिया.

आबादी के पास लैंडफिल साइट

आजतक की टीम सबसे पहले गोंडा गुर्जन इलाके में पहुंची. यहां जो लैंडफिल साइट्स आवंटित की गई है, वह मुख्य सड़क से सटी हुई है. जबकि सड़क के दूसरी तरफ घनी आबादी है. यहां डीडीए के विशालकाय पार्क में से एक हिस्सा लगभग 45 एकड़ का एमसीडी को सौंपा गया है.

समस्या यह है कि जहां एक तरफ बस्ती है, वहीं दूसरी तरफ वन विभाग की जमीन है, जबकि नियम यह है कि लैंडफिल साइट मुख्य सड़क और बस्ती से दूर होने चाहिए ताकि उसका प्रभाव किसी भी तरह से आबादी पर ना पडे.

Advertisement

सोनिया विहार का हाल

सोनिया विहार की लैंडफिल साइट घोषणा होते ही विवादों में घिर गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि यह यमुना बैंक के नजदीक है. नदी का किनारा और वहां हो रही खेती को यह साइट नुकसान पहुंचा सकती है. माना जा रहा है यहां कूड़ा गिराए जाने से यमुना को नुकसान पहुंचने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement