Advertisement

दिल्ली में 42 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पहुंचे अधिकारी, भारी विरोध के बाद बैरंग लौटे

संत रविदास जयंती के मौके पर दिल्ली के आरके पुरम में 42 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम को लोगों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा. अधिकारियों को इसके बाद बैरंग वापस लौटना पड़ा.

मंदिर को तोड़ने पहुंचे थे अधिकारी मंदिर को तोड़ने पहुंचे थे अधिकारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • दिल्ली में 42 साल पुराने मंदिर को तोड़ने पहुंचे अधिकारी
  • लोगों के भारी विरोध के बाद वापस लौटे डीडीए अधिकारी

संत रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली के आरके पुरम इलाके में 1980 के दशक में बने मंदिर को जेसीबी से तोड़ने पहुंची डीडीए की टीम को  स्थानीय लोगों के भारी विरोध का सामने करना पडा. इसके बाद अधिकारी फौरन वहां से वापस लौट गए. मंदिर को तोड़ने की खबर सुनते ही उसके बुजुर्ग पुजारी रोने लगे. 

एक तरफ पूरे देश में भगवान रविदास की जयंती धूम-धाम से मनाई जा रही है, वहीं दूसरी तरफ देश की राजधानी दिल्ली के आर के पुरम सेक्टर 9 में शिव दुर्गा साईं मंदिर को तोड़ने के लिए डीडीए के अफसर अचानक पहुंच गए जिससे वहां हलचल मच गई.

Advertisement

मंदिर तोड़ने की खबर पर ही आसपास के स्थानीय लोगों का वहां जमावड़ा लग गया और लोग इसके विरोध में उतर आए. लोगों के विरोध के बाद वहां स्थानीय नेता भी पहुंच गए जिससे मामला और गरम गया. मंदिर को तोड़ने पहुंचे अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच जमकर कहासुनी हो गई. 

लोगों के बढ़ते विरोध और तनाव को देखते हुए डीडीए के अफसरों को वापल लौटना पड़ा. वहीं मंदिर के बुजुर्ग पुजारी का कहना है कि यह मंदिर लगभग 40 साल पुराना है. स्थानीय लोग लगातार आस्था के साथ इस मंदिर मे पूजा-पाठ करने आते है. लेकिन पिछले कुछ समय से डीडीए के द्वारा लगातार मंदिर को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. 

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि डीडीए के द्वारा मंदिर को तोड़ने की कोशिश की गयी थी. वहीं पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि वो इस मामले को अपने पार्टी के शीर्ष नेताओं को बताएंगे और निवेदन करेंगे कि DDA इसे ना तोड़े.

(इनपुट- अमरदीप कुमार)

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement