Advertisement

दिल्ली में कार के अंदर मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

दिल्ली के नेहरू प्लेस में खड़ी एक कार के अंदर व्यक्ति का शव मिला है. जैसे ही ये खबर फैली, इलाके में सनसनी मच गई. सूचना के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली में कार के अंदर मिला शव दिल्ली में कार के अंदर मिला शव
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

दिल्ली के नेहरू प्लेस इलाके में एक कार के अंदर शव मिला है. फोर्ड कार में व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. जानकारी मिलने के बाद डीसीपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस फिलहाल हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. 
इससे पहले बीती 21 मई को दिल्ली के जंतर-मंतर के पास खड़ी कार में एक शख्स की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था. पुलिस ने बताया था कि मृतक के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गुरमीत के रूप में हुई है जो टैक्सी चलाने का काम करता था और उसी टैक्सी में गुरमीत की लाश मिली. 

Advertisement

दिल्ली: जंतर-मंतर के पास कार से व्यक्ति की लाश मिलने से मचा हड़कंप  

पुलिस ने आशंका जताई कि व्यक्ति की मौत ज्यादा शराब पीने की वजह से हुई. साथ ही पुलिस ने कार से शराब भी बरामद की है. मृतक के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना पुलिस इस केस को दर्ज मामले की जांच कर रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement