Advertisement

दिल्ली में डबल मर्डर, जामिया नगर में मिली युवक की लाश, हुक्का बार में लड़के का कत्ल

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में दो लोगों की हत्या से सनसनी मच गई. जामिया नगर इलाके में जहां एक युवक की लाश मिली है वहीं बंद पड़े हुक्का बार में 17 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जामिया नगर में जिस युवक की लाश मिली है उसके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

जामिया नगर में मिली युवक की लाश जामिया नगर में मिली युवक की लाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2023,
  • अपडेटेड 1:31 AM IST

दिल्ली के जामिया नगर में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी मच गई. मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुल्तान अहमद के रूप में हुई है जो अबुल फजल एनक्लेव इलाके में रहता था. 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि अभी तक युवक की मौत किस वजह से हुई है ये साफ नहीं हुआ है.

Advertisement

सुल्तान अहमद दिल्ली के अबुल फजल एनक्लेव स्थित अपने घर से 4 मई को निकला था लेकिन वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया और जब वह नहीं मिला तो उसके लापता होने की रिपोर्ट शाहीन बाग थाने में दर्ज कराई. वहीं अगले दिन दोपहर 5 मई को उसकी डेड बॉडी जामिया नगर थाना क्षेत्र इलाके में मिली. 

शव मिलने के बाद मृतक के घरवालों के बीच मातम पसरा हुआ है. मृतक के पिता ने बताया कि सुल्तान 4 मई की शाम को घर से निकला था लेकिन वापस घर नहीं आया तो हम लोगों ने उसको ढूंढना शुरू किया लेकिन वो नहीं मिला. अगले दिन दोपहर में जामिया नगर थाने से सूचना मिली कि बेटे की डेड बॉडी मिली है. हमें इंसाफ चाहिए क्योंकि मेरे बेटे की हत्या की गई है.

Advertisement

हुक्काबार में युवक की हत्या

बता दें कि शनिवार को ही दिल्ली में बंद पड़े हुक्का बार में 17 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शनिवार की दोपहर तीन बजे किसी ने पीसीआर कॉल की और कहा की सात आठ लड़कों ने आकर एक लड़के को गोली मार दी है.

फोन आने के बाद पुलिस की टीम तुरंत गोविंदपुरी एक्सटेंशन में एक इमारत के पहले तल पर पहुंची जहां चोरी छिपे हुक्का बार का संचालन किया जा रहा था. वहां खून बिखरा था और कुछ टिश्यू भी पड़े थे. पुलिस के मुताबिक इस हुक्का बार को 1 अप्रैल को ही बंद करा दिया गया था.

मौके पर पूछताछ में पुलिस को पता लगा की घायल को कुछ लोग एम्स हॉस्पिटल लेकर गए है. हॉस्पिटल पहुंचने पर पुलिस को पता लगा की पीड़ित की मौत हो गई थी. युवक के सिर में गोली मारी गई थी. पीड़ित की पहचान 17 साल के कुणाल के रूप में हुई है.

 (इनपुट - आशुतोष कुमार) 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement