Advertisement

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का आरोप, CS ने दी जान से मारने की धमकी, दर्ज कराई शिकायत

मालूम हो कि सौरभ भरद्वाज का आरोप आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और नौकरशाहों के बीच बढ़ती कलह के बीच आया है. शुक्रवार को राज निवास में एलजी के साथ बैठक के बाद भारद्वाज ने मीडिया से कहा कि उपराज्यपाल ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सौरभ भारद्वाज-फाइल फोटो सौरभ भारद्वाज-फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मुख्य सचिव नरेश कुमार पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें इस संबंध में एक शिकायत मिली है और हम मामले की जांच कर रहे हैं.'

भारद्वाज ने शुक्रवार को नरेश कुमार पर उन्हें जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस मामले से अवगत करा दिया है.

Advertisement

मालूम हो कि सौरभ भरद्वाज का आरोप आम आदमी पार्टी (आप) सरकार और नौकरशाहों के बीच बढ़ती कलह के बीच आया है. शुक्रवार को राज निवास में एलजी के साथ बैठक के बाद भारद्वाज ने मीडिया से कहा कि उपराज्यपाल ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

उन्होंने कहा, '16 मई को सिविल सेवा बोर्ड की बैठक निर्धारित थी और हम मुख्य सचिव के व्यस्त होने के कारण रात 9:30 बजे तक उनका इंतजार कर रहे थे. हमने उन्हें व्हाट्सएप मैसेज भेजे और उन्होंने कहा कि वह आएंगे.'

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि 'रात 9.30 बजे जब वह मेरे ऑफिस आए तो उन्होंने मुझे जान से मारने की धमकी दी.'

मंत्री ने कहा, 'हमने एलजी सर को स्पष्ट शब्दों में मामले से अवगत करा दिया है. उन्होंने कहा है कि वह कड़ी कार्रवाई करेंगे. हम चाहते हैं कि नरेश कुमार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.'
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement