
आम आदमी पार्टी की ओर से पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने जनवरी महीने में अपराध के आंकड़े जारी किए हैं. पुलिस के डेटा के मुताबिक पिछले दो साल की तुलना में जनवरी 2025 में अपराध में गिरावट आई है.
कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर आम आदमी पार्टी के लगातार हमलों के बाद दिल्ली पुलिस ने सोमवार को दिल्ली में क्राइम का डेटा जारी किया है. दिल्ली पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2023 और जनवरी 2024 की तुलना में जनवरी 2025 के महीने में दिल्ली में जघन्य अपराधों में गिरावट आई है.
दिल्ली पुलिस पर हमलावर केजरीवाल
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल AAP कार्यकर्ताओं पर हमले को लेकर दिल्ली पुलिस, बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर हैं. EC पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग का कोई अस्तित्व ही नहीं है. AAP कार्यकर्ताओं और लोगों पर खुलेआम हमला हुआ और दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
'वह कौन गुंडा है जिसके सामने थरथराती है दिल्ली पुलिस'
उन्होंने कहा, 'जहां भी घटना हो रही है, वहां पुलिस वाले वाहन खड़े हैं, जहां घटना हो रही है तो ऐसा कौन सा कानून है, जिसमें यह लिखा है कि बगल में कत्ल हो रहा है और पुलिस वाले उस पर कार्रवाई नहीं कर सकते, यह सब बेकार की बातें हैं.'
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा, 'वह कौन गुंडा है, जिसके सामने दिल्ली पुलिस थरथराती है. वह कौन गुंडा है, जिससे दिल्ली पुलिस डरती है. पहली बार ऐसा हुआ है. किसी चुनाव में पत्रकारों पर हमले किए गए. दिल्ली में 7 पत्रकारों पर हमले हुए. सारी रात गिरफ्तार करके उन्हें थाने में रखा, जिन्होंने हमला किया उन्हें भगा दिया.'