Advertisement

दीप सिद्धू की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए पुलिस ने मांगा समय

दीप सिद्धू की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह पिछले 70 दिन से जेल में है,इस मामले में अपना जवाब कल सुबह 10 बजे तक अपना जवाब दाखिल कीजिए.

दीप सिद्धू (फाइल फोटोः पीटीआई) दीप सिद्धू (फाइल फोटोः पीटीआई)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • कोर्ट ने सिद्धू की आवाज के नमूने लेने की दी इजाजत
  • कोर्ट की इजाजत को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे सिद्धू 

दीप सिद्धू की जमानत अर्जी पर तीस हजारी कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उन्हें दीप सिद्धू की जमानत अर्जी पर जवाब दाखिल करने के लिए कुछ समय चाहिए. 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में कोर्ट से जमानत मिलने के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली पुलिस ने उसे ऐतिहासिक इमारत (लाल किला) को नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया था, आज उसी मामले में दीप सिद्धू ने जमानत अर्जी लगाई थी.

Advertisement

दीप सिद्धू की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि वह पिछले 70 दिन से जेल में है,इस मामले में अपना जवाब कल सुबह 10 बजे तक अपना जवाब दाखिल कीजिए. तीस हजारी कोर्ट में 24 अप्रैल को 11.30 बजे से इस याचिका पर फिर से सुनवाई होगी. कल दिल्ली पुलिस की तरफ से कोर्ट में इस मामले को लेकर दीप सिद्धू की आवाज के नमूने की जांच करने की अनुमति कोर्ट से मांगी गई थी. कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए दीप सिद्धू की आवाज के नमूने लेने की इजाजत दे दी है.

गौरतलब है कि तीस हजारी कोर्ट ने कल जेल प्रशासन को निर्देश दिया था कि उसे सीएफएसएल की सुविधा के हिसाब से पेश किया जाए जिसे आवाज के नमूने की जांच की जा सके. हालांकि, दीप सिद्धू के वकीलों ने कहा कि कोर्ट से मिली इस इजाजत को वे दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती देंगे वकीलों का तर्क है कि दिल्ली पुलिस ने ही साफ नहीं किया है कि वह दिल्ली हिंसा से जुड़े मामले में या फिर ऐतिहासिक धरोहरों को नुकसान पहुंचाने के मामले में दीप सिद्धू की आवाज का नमूना लेना चाहती है.

Advertisement

दीप सिद्धू के वकीलों का तर्क है कि अगर पुलिस ये साफ नहीं कर रही है कि कौन से वीडियो के सिलसिले में आवाज का नमूना लेना चाहती है तो फिर इस बात की संभावना है कि दीप की आवाज के नमूने का दिल्ली पुलिस दुरुपयोग कर सकती है. इस बात की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस किसी और झूठे मामले में भी फंसा सकती है. फिलहाल दीप सिद्धू 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है. उसे 9 फरवरी को दंगे से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था. 17 अप्रैल को कोर्ट ने उसे इस मामले में जमानत दी लेकिन उसी दिन ऐतिहासिक इमारत को नुकसान पहुंचाने के मामले में पुलिस ने उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement