Advertisement

मानहानि केस: केजरीवाल की याचिका पर फरवरी में सुनवाई करेगा हाई कोर्ट

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पटियाला हाउस कोर्ट में अपने खिलाफ दायर मानहानि मुकदमे को खारिज करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट अगले साल 16 फरवरी को सुनवाई करेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे और वकील अमित सिब्बल ने केजरीवाल के खिलाफ़ मानहानि का यह केस दायर किया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पटियाला हाउस कोर्ट में अपने खिलाफ दायर मानहानि मुकदमे को खारिज करने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट अगले साल 16 फरवरी को सुनवाई करेगा. पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के बेटे और वकील अमित सिब्बल ने केजरीवाल के खिलाफ़ मानहानि का यह केस दायर किया है.

पटियाला हाउस कोर्ट में भी चल रही मामले की सुनवाई
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि 17 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उनके मुवक्क्लि की याचिका को सुनवाई के लिए वापस हाईकोर्ट भेज दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले की सुनवाई पटियाला कोर्ट में भी विचाराधीन है.

Advertisement

इससे पहले हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री की याचिका रद्द कर दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मामले को खारिज करने का आग्रह किया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले को हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए वापस भेजा दिया.

अमित सिब्बल का इस मामले को लेकर कोर्ट में तर्क था कि मुख्यमंत्री हाईकोर्ट में मामला वापस आने को आधार बनाकर निचली अदालत में इस मामले की सुनवाई पर रोक लगवाने का प्रयास कर सकते हैं. ऐसे में सुनवाई पर रोक न लगाई जाए.

इस मामले में अमित सिब्बल ने अरविंद केजरीवाल , उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, प्रशांत भूषण के खिलाफ मानहानि की याचिका दायर की है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि मुख्यमंत्री ने 15 मई 2013 को एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि कपिल सिब्बल ने संचार मंत्री रहते हुए टेलीकॉम कंपनी का मुकदमा लड़ा और फायदा उठाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement