Advertisement

राजपथ पर 'भारत पर्व' का आगाज, सजाए गए 17 राज्यों के पवेलियन

देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाने और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले लोगों को याद करने के इरादे से भारत पर्व की शुरुआत की गई है. इस मौके पर शहरी विकास और सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी हिस्सा लिया.

18 अगस्त तक चलेगा भारत पर्व 18 अगस्त तक चलेगा भारत पर्व
अंजलि कर्मकार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:11 AM IST

राजधानी दिल्ली में राजपथ पर रंगारंग कार्यक्रम के साथ भारत पर्व का आगाज हुआ. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने गुब्बारे छोड़कर समारोह की शुरुआत की. हफ्ते भर चलने वाला भारत पर्व इस बार 18 अगस्त तक चलेगा.

देशवासियों में देशभक्ति की भावना जगाने और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले लोगों को याद करने के इरादे से भारत पर्व की शुरुआत की गई है. इस मौके पर शहरी विकास और सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, पर्यटन मंत्री महेश शर्मा और सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने भी हिस्सा लिया.

Advertisement

सजाए गए 17 राज्यों के पवेलियन
भारत पर्व के लिए 17 राज्यों की कला और संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए पवेलियन सजाए गए हैं. इनमें तमाम तरह के हैंडीक्राफ्ट और कपड़े बेचे जा रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के खानपान के स्टॉल भी लगाए गए हैं, लेकिन इन सभी स्टॉलों में दिल्ली की कमी कहीं न कहीं जरूर खलती है. दिल्ली का कोई भी स्टॉल भारत पर्व में नहीं है.

क्या कहते हैं पर्यटन मंत्री?
इस मौके पर पर्यटन मंत्री महेश शर्मी ने बताया, 'भारत पर्व के मौके पर देश के कोने-कोने से तमाम लोक कलाकार भी अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहे हैं. इससे आजादी के 70 साल के जश्न में चार चांद लग गए हैं. बेहतरीन मौसम के बीच भारत पर्व को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बनता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement