Advertisement

दिल्ली : लोगों से पूछ कर बजट बनाएगी ईस्ट एमसीडी

दिल्ली में अब ईस्ट एमसीडी अपना बजट लोगों से पूछ कर बनाने जा रही है. लोगों की राय को इसी महीने 30 जनवरी को सदन में पेश होने वाले बजट में शामिल किया जाएगा.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:52 AM IST

दिल्ली में अब ईस्ट एमसीडी अपना बजट लोगों से पूछ कर बनाने जा रही है. लोगों की राय को इसी महीने 30 जनवरी को सदन में पेश होने वाले बजट में शामिल किया जाएगा.

आपको बता दें कि स्थाई समिति अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी 30 जनवरी को सदन में बजट पेश करेंगे. स्थाई समिति के अध्यक्ष जीतेंद्र चौधरी की मानें तो वह खुद पूर्वी दिल्ली अलग-अलग मार्केट एसोसिएशन और आरडब्लूए के बीच स्थानीय पार्षदों के साथ जाकर बजट पर उनकी राय लेंगे और सदन में बजट पेश करने से पहले उसको बजट में शामिल करेंगे.

Advertisement

बता दें कि इसके पहले दिल्ली सरकार ने मोहल्ला सभाओं के जरिये बजट में आम लोगों की भागिदारी तय करने की शुरुआत की थी, लेकिन एक-दो सभाओं के बाद योजना ठंडी पड़ गई. ऐसे में देखना ये है कि महज 10 दिनों के छोटे से अंतराल में एमसीडी कितने लोगों की राय को ईमानदारी से बजट में शामिल कर पाती है या फिर ये सिर्फ बयान तक ही सीमित रह पाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement