Advertisement

कोरोना पर दिल्ली से गुड न्यूज, 24 घंटे में सिर्फ 17 केस; इस साल सबसे कम

दिल्ली में कोरोना के अब तक 14.37 लाख मामले सामने आए हैं. वहीं, 25,079 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी 374 एक्टिव मरीज हैं. यह पूरे साल में सबसे कम हैं. इनमें से 107 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बाकी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

दिल्ली में कोरोना का कहर अब थमता नजर आ रहा है. यहां पिछले 24 घंटे में सिर्फ 17 केस सामने आए हैं. ये इस साल सबसे कम हैं. इतना ही नहीं राजधानी में पिछले चार दिन से किसी की मौत भी नहीं हुई. इससे पहले शनिवार को दिल्ली में कोरोना के 19 नए केस मिले थे. 

दिल्ली में कोरोना के अब तक 14.37 लाख मामले सामने आए हैं. वहीं, 25,079 लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी 374 एक्टिव मरीज हैं. यह पूरे साल में सबसे कम हैं. इनमें से 107 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बाकी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. 

Advertisement

राजधानी में 0.04% कोरोना संक्रमण दर 
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर में भी काफी कमी आई है. अब यह घटकर 0.04% रह गया है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.26% है. राज्य में रिकवरी रेट यानी मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़कर 98.22% पहुंच गई है. 

पिछले 24 घंटे में 41 मरीज हुए ठीक
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 41 मरीज ठीक हुए हैं. अब तक राजधानी में कोरोना से 14,11,881 लोग टीक हो चुके हैं. राजधानी में 24 घंटे में 46,251 टेस्ट हुए. अब तक  2,51,42,853 टेस्ट किए जा चुके हैं. राज्य में अभी 228 कंटेंमेंट हैं.   

देश में क्या है कोरोना की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 25,072 नए केस सामने आए हैं. यह 160 दिन में सबसे कम हैं. पिछले 24 घंटे में 44,157 लोग ठीक हुए हैं.  अब तक देश में 3,16,80,626 मरीज ठीक हुए हैं. रिकवरी रेट बढ़कर 97.63% हो गया. यह मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक हैं. देश में अभी 3,33,924 एक्टिव केस हैं. ये 155 दिनों में सबसे कम हैं. अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 58.25 करोड़ डोज लग चुकी हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement