Advertisement

दिल्ली: मोबाइल छीनने के लिए महिला को ई-रिक्शा से गिराया, फिर फोन लेकर हुए फरार

उत्तरी दिल्ली के तीमारपुर में बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा में जा रही एक महिला से मोबाइल छीनने की कोशिश की. महिला ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे खींचकर ई-रिक्शा से गिरा दिया. फिर मोबाइल लेकर फरार हो गए. वहां से गुजर रही पुलिस ने यह सब देखा तो एक कार सवार की मदद से बदमाशों को आगे जाकर पकड़ लिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:52 AM IST

उत्तरी दिल्ली में ई-रिक्शा में जा रही महिला से फोन छीनने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय अरुण और 23 साल का मोनू का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दोनों के ऊपर से पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 31 साल की महिला ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन जाने के लिए ई-रिक्शा लिया था. जैसे ही वह तीमारपुर के पत्रचार झुग्गी के पास पहुंची. दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की.

Advertisement

महिला ने भी फोन को कस कर पकड़े रखा. जिसके बाद बदमाशों ने उसे खींचकर ई-रिक्शा से गिरा दिया और फोन लेकर फरार हो गए. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया, '' उस समय वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग स्टाफ ने घटना देखी और दोनों बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. फिर एक कार सवार की मदद से दोनों बदमाशों को रास्ते के बीच में ही पकड़ लिया. उनसे फोन लेकर फिर महिला को सौंपा.''

डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन लोगों ने मुखर्जी नगर में भी चार फोन इसी तरह राहगीरों से छीने हैं. बताया कि वे लोग मोनू खान नामक शख्स को चोरी को फोन बेच देते थे. पुलिस आयुक्त ने बताया कि मोनू को पहले ही पुलिस चोरी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. उसे हाल ही में 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वो भी जेल में ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement