Advertisement

दिल्ली के जामिया नगर में संदूक में दो बच्चों की मिली लाश का क्या है राज? इस केस में अब तक हुए ये खुलासे

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में जोगा बाई एक्सटेंशन में मकान नंबर F 2 में रहने वाले दो बच्चे नीरज (8 साल) और आरती (6 साल) मंगलवार शाम 3.30 बजे लापता हो गए थे. इसके बाद माता पिता ने बच्चों को खोजना शुरू किया, तो दोनों का शव संदूक में मिला. बच्चों के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है.

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में संदूक में मिली दो बच्चों की लाश दिल्ली के जामिया नगर इलाके में संदूक में मिली दो बच्चों की लाश
अरविंद ओझा/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 07 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:04 PM IST

दिल्ली के जामिया नगर इलाके में एक घर में पुराने संदूक में दो बच्चों की लाश मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई. दोनों बच्चे भाई-बहन हैं और अपने माता पिता के साथ घर में रह रहे थे. बच्चों के पिता बलवीर चौकीदार हैं. 

पुलिस ने बताया कि जोगा बाई एक्सटेंशन में मकान नंबर F 2 में रहने वाले दो बच्चे नीरज (8 साल) और आरती (6 साल) मंगलवार शाम 3.30 बजे लापता हो गए थे. इसके बाद माता पिता ने बच्चों को खोजना शुरू किया, तो दोनों का शव संदूक में मिला. बच्चों के शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि बच्चों की मौत दम घुटने से हुई है. 

Advertisement

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता महमूद अहमद ने बताया कि वे घटनास्थल पर सबसे पहले पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि परिवार नेपाल का रहने वाला है. मृतक बच्चों के पिता बलवीर चौकीदार हैं. बलवीर की 5 लड़कियां और एक बेटा है. बच्चों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. एक बच्चे के मुंह से झाग निकल रहा था. 

स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान ने बताया कि ऐसा लगता है कि दोनों बच्चे खेलते खेलते संदूक में चले गए और संदूक बंद हो गया, जिसकी वजह से दम घुटने से उनकी मौत हो गई. हालांकि मौत की सही वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी. 

वहीं, बलवीर के पड़ोस में रहने वाले नौशाद चौधरी ने बताया हमने बस इतना सुना है कि बक्सा बहुत पुराना है. बच्चे खेल रहे थे और संदूक के अंदर छिप गए. तभी संदूक का ढक्कन बंद हो गया और वे उसे खोल नहीं पाए. वे अंदर ही फंस गए और उनकी मौत हो गई.  

 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement