Advertisement

दिल्ली: किशोर लड़के की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में 3 नाबालिग गिरफ्तार

देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:27 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में 16 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या करने के आरोप में तीन किशोरों को गिरफ्तार किया है. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली रिज इलाके में काटे गए पेड़ों के जगह लगाए जाएंगे सौ गुना पौधे, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

पुलिस ने गुरुवार को एक एजेंसी को बताया कि 31 अक्टूबर को दिवाली की रात को हुए एक झगड़े के कुछ दिनों बाद यह घटना घटी. पुलिस के अनुसार दिवाली की रात मृतक और आरोपी किशोरों में से एक के बीच झगड़े के परिणामस्वरूप 16 वर्षीय लड़के की 5 नवंबर को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बेबस पीड़िता, दिल्ली के तीन दरिंदे और खौफनाक वारदात... जानें, सराय काले खां गैंगरेप कांड का पूरा क्राइम सिक्वेंस

पुलिस उपायुक्त (उत्तर-पूर्व) राकेश पावरिया ने बताया कि फोन आने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और चाकू के कई वार से घायल लड़के को जेपीसी अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उसके चचेरे भाई के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से पटना तक छठ की धूम, डूबते सूर्य को दिया गया अर्घ्य

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाली, जिससे तीनों आरोपी किशोरों की पहचान हो गई, जिन्हें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया. मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement