Advertisement

दिल्ली: गोकुलपुरी में आग लगने से बड़ा हादसा, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

दिल्ली के गोकुलपुरी में देर रात बड़ा हादसा हो गया, यहां झुग्गियों में आग लग गई. इसमें 7 लोग जिंदा जल गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. आननफानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

दिल्ली के गोकुलपुरी में झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई दिल्ली के गोकुलपुरी में झुग्गियों में देर रात भीषण आग लग गई
सुशांत मेहरा/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • देर रात करीब एक बजे लगी आग
  • पुलिस ने लोगों को मौके से रेस्क्यू किया

देश की राजधानी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बड़ा हादसा हो गया. यहां देर रात झुग्गियों में आग लग गई. हादसे में 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आग लगने के तुरंत बाद घटना की सूचना दमकर विभाग को दी गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

Advertisement

 

दिल्ली फायर ब्रिगेड के मुताबिक ये घटना बीती रात हुई. उन्हें सूचना मिली थी कि गोकुलपुरी में आग लग गई है. सूचना पाकर तत्काल प्रभाव से टीमें मौके पर पहुंचीं. आग को काबू करने के प्रयास किए गए. इस दौरान फायर सर्विस को 7 जले हुए शव मिले. दिल्ली दमकल विभाग ने इन 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट में लिखा है, ''दिल्ली के गोकुलपुरी में अग्निकांड से हुआ हादसा हृदयविदारक है. इस हादसे में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं. ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे.''


वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि सुबह सुबह ये दुखद समाचार सुनने को मिला है. मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ित लोगों से मिलूंगा. दोपहर में सीएम केजरीवाल गोकुलपुरी में मौके पर पहुंचे.

Advertisement


अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों की इस घटना में जान गई है, ऐसे पीड़ितों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. वहीं घटना में जान गंवाने वाले बच्चों के परिजनों को 5 लाख रुपए और जिनकी झुग्गियां जली हैं उन्हें 25 हजार का मुआवजा देंगे.

 


पुलिस ने बताया कि देर रात हमें गोकुलपुरी में झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम के साथ कॉर्डिनेट किया. मौके पर पहुंचे और लोगों को रेस्क्यू किया गया. साथ ही बताया कि मौके पर 7 जली हुई लाशें मिली हैं. 

दिल्ली हादसे पर मनोज तिवारी ने जताया दुख


उत्तर पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने गोकलपुरी की झुग्गियों में लगी आग में हुई मौतों पर  गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि घटना दर्दनाक और हृदय को झकझोर देने वाली है. सांसद होने के नाते मैं हर पीड़ित के परिवार के साथ खड़ा हूं . भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के दुख का भागीदार है.

सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मांग की है कि पूरी घटना की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए. मृतकों के परिजनों को तुरंत एक 1 करोड़ रुपए की सहायता की घोषणा की जाए. घायलों के अच्छे इलाज की व्यवस्था की जाए और सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा दिया जाए. 
 

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement