Advertisement

दिल्ली: आप पार्षद पर युवक से मारपीट का आरोप, 'गाय' का क्या है कनेक्शन?

दिल्ली के जैतपुर इलाके की घटना. 24 साल के धीरज कुमार का आरोप है कि उसने इलाके की एक बीमार गाय की मदद के लिए आप पार्षद निखिल छपराना से मदद मांगी थी लेकिन धोखे से उसे छपराना के ऑफिस ले जाया गया. पार्षद के ऑफिस में निखिल सहित चार लोगों ने उससे मारपीट की और धमकी भी दी. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:18 PM IST

दिल्ली के जैतपुर इलाके में 24 साल के एक युवक ने आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद निखिल छपराना और तीन अन्य पर मारपीट का आरोप लगाया है. इस मामले में आप पार्षद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. 

यह मामला एक गाय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जैतपुर के धीरज कुमार नाम के एक शख्स ने एक बीमार गाय को लेकर एक वीडियो लाइवस्ट्रीम किया था. आरोप है कि युवक ने पार्षद से मदद मांगी थी लेकिन मदद के बदले पार्षद और उसके सहयोगियों ने युवक से मारपीट की. 

Advertisement

युवक का आरोप है कि बीमार गाय को क्षेत्र से हटाने को लेकर जब उसने आप पार्षद की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की गई. 

धीरज कुमार ने अपनी शिकायत में कहा है कि निखिल छपराना का एक सहयोगी विशाल उन्हें मदद के बहाने पार्षद के ऑफिस ले गया. ऑफिस पहुंचकर निखिल छपराना सहित चार लोगों ने उससे मारपीट की. आरोपियों ने उससे 23000 रुपये भी लूट लिए. 

एफआईआर के मुताबिक, कुमार का आरोप है कि निखिल छपराना, यश छपराना, विशाल और साहिल पर मारपीट का आरोप लगाया है. आरोपियों ने शख्स का एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उससे मोहित चोकन नाम के एक व्यक्ति के खिलाफ बोलने को मजबूर किया गया.

पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक किसी तरह पार्षद के ऑफिस से बचकर भागने में सफल हुआ और उसने हमें इसकी सूचना दी. आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत पार्षद और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement