Advertisement

'आप' विधायक सोमनाथ भारती के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप तय

महिलाओं का आरोप था कि भारती उनके घरों में गैर कानूनी ढंग से घुसे और उनके साथ बुरा बर्ताव किया. सोमनाथ भारती के खिलाफ आरोप तय हो जाने के बाद अब इस मामले में उनके खिलाफ इस केस में कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा.

सोमनाथ भारती (फाइल फोटो) सोमनाथ भारती (फाइल फोटो)
पूनम शर्मा/देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार में रहे पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट ने छेड़छाड़ करने, घर में जबरन घुसने और धमकी देने के आरोप तय कर दिए है. मामला 2014 का है जिसमें 9 अफ्रीकन महिलाओं ने उनके कानून मंत्री रहने के दौरान शिकायत दर्ज कराई थी.

महिलाओं का आरोप था कि भारती उनके घरों में गैर कानूनी ढंग से घुसे और उनके साथ बुरा बर्ताव किया. सोमनाथ भारती के खिलाफ आरोप तय हो जाने के बाद अब इस मामले में उनके खिलाफ इस केस में कोर्ट में ट्रायल शुरू होगा.

Advertisement

पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमनाथ भारती  के अफ्रीकन महिलाओं के घर में  रात के वक्त घुसने पर भी सवाल खड़े किए हैं. कोर्ट ने कहा है कि वो ये समझने में विफल है कि सोमनाथ भारती  अपनी किस ड्यूटी और दायित्व को पूरा करने के लिए रात में उन असहाय महिलाओं के घर में घुसे थे. इस मामले मे सोमनाथ के साथ पुलिस ने 17 लोगों को आरोपी बनाया है.

पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमनाथ भारती के ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 323/354/354C/153A/147/143/452/186/506/509/427/ 342 और 149 के तहत आरोप तय किए हैं.

इससे पहले दो बार सोमनाथ भारती की तरफ से अर्जी लगाई गई थी कि मामले की जांच दोबारा की जाए जिसे पटियाला हाउस कोर्ट पहले ही खारिज कर चुका है. इस मामले में दिल्ली पुलिस पहले ही अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर चुकी है. भारती इस केस में आरोपी के तौर पर फिलहाल कोर्ट मे ट्रायल फेस करेंगे.

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब दिल्ली के तमाम वो केस जिसमें विधायक और सांसद आरोपी हैं उसमें एक साल के भीतर कोर्ट को सुनवाई पूरी करके अपना फैसला सुनाना है. यानी सोमनाथ भारती का केस सुन रही कोर्ट एक साल के भीतर अपना फैसला सुना देगी कि अफ्रीकन महिलाओं के लगाए गए आरोप सही थे या नहीं और कोर्ट से सोमनाथ भारती को कोई राहत मिलेगी या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement