Advertisement

दिल्ली: AAP के स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने लॉन्च किया 'कैंपेन नंबर'

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस देश में हमने साबित कर दिया कि सत्ता ईमानदारी से चल सकती है. अबतक सत्ता से पैसा, पैसे से सत्ता का खेल चलता रहता था.

कैंपेन नंबर लॉन्च करते अरविंद केजरीवाल (फोटो- पंकज जैन) कैंपेन नंबर लॉन्च करते अरविंद केजरीवाल (फोटो- पंकज जैन)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

  • आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को मनाया स्थापना दिवस
  • सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया मोबाइल नंबर

आम आदमी पार्टी (आप) के स्थापना दिवस के 7 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मिस्ड कॉल नंबर लॉन्च किया. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मोबाइल नंबर लॉन्च करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी कैंपेन के लिए जुड़ने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि कम समय में दिल्लीवालों का प्यार मिला है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता डबल उत्साह से वोट देने के लिए तैयार बैठी है.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने इस देश में साबित कर दिया कि सत्ता ईमानदारी से चल सकती है. अबतक सत्ता से पैसा, पैसे से सत्ता का खेल चलता रहता था. चुनाव भी ईमानदारी से लड़ा और सत्ता भी ईमानदारी से चलाई है. 5 साल में सरकारी स्कूल ठीक कर दिए, जो किसी राज्य में सरकार ने नहीं किया. आम आदमी पार्टी ने बिजली सस्ती की, पानी और महिलाओं की यात्रा मुफ़्त कर दी.

केजरीवाल ने और क्या कहा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी पूरे देश में चुनाव लड़ती है. वे हिंदू-मुसलमान, हरियाणा में जाट और नॉन जाट, महाराष्ट्र में मराठा और नॉन मराठा, गुजरात में पटेल और नॉन पटेल के नाम पर वोट मांगते हैं. दिल्ली में उन्हें कच्ची कॉलोनी, पानी, स्कूल की याद आती है, क्योंकि यहां हिंदू-मुसलमान नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, आरएसएस और कांग्रेस वाले हमें वोट देने को तैयार बैठे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक मोबाइल नंबर 9509997997 जारी हो रहा है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वॉलिंटियर्स जोड़ना है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली के हर उस शख्स का चुनाव है जो देश की राजनीति बदलने का सपना देखते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement