Advertisement

दिल्ली: अमित शाह के घर पर धरना देने जा रहे थे AAP विधायक, पुलिस ने पकड़ा

ग्रेटर कैलाश से AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया है. आज उन्हें एलजी अनिल बैजल से मिलने जाना था. सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह अब किसी को आवाज भी उठाने नहीं दे रहे हैं.

AAP विधायक राघव चड्ढा को पुलिस ने हिरासत में लिया. AAP विधायक राघव चड्ढा को पुलिस ने हिरासत में लिया.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • AAP और दिल्ली पुलिस में फिर जुबानी जंग
  • 'MLA ऋतुराज गिरफ्तार किए गए'
  • 'LG से मिलने जा रहे थे ऋतुराज'

दिल्ली पुलिस और आम आदमी पार्टी के बीच आज एक बार फिर से टकराव होती दिख रही है. दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे आम आदमी पार्टी के कई विधायकों को हिरासत में ले लिया है. दिल्ली पुलिस ने शनिवार को AAP के विधायकों को गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी थी. 

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज, राघव चड्ढा,  कुलदीप कुमार और संजीव को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि दिल्ली पुलिस का कहना है कि इन विधायकों को हिरासत में लिया गया है. ये विधायक बिना इजाजत गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे. 

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि वे बीजेपी की अगुवाई में चल रहे दिल्ली के नगर निगमों में 2457 करोड़ रुपये की गड़बड़ी के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे थे. 

आम आदमी पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह पर बरसते हुए कहा है कि गृह मंत्री और उनकी पुलिस भले ही उन्हें जेल में डाल दे लेकिन उनकी आवाज को दबा नहीं सकती है. 

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह उनके विधायकों को आवाज उठाने नहीं दे रहे हैं. ग्रेटर कैलाश से AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज को गिरफ्तार कर लिया है.  आज उन्हें एलजी अनिल बैजल से मिलने जाना था. सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह अब किसी को आवाज भी उठाने नहीं दे रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि ऋतुराज किराड़ी से दिल्ली विधायक हैं. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें भी जारी की है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इससे पहले किसानों के भारत बंद के दिन भी AAP ने आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर लिया है.  हालांकि दिल्ली पुलिस ने आप के इन आरोपों को खारिज किया था. 

गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस का इनकार

इधर दिल्ली पुलिस ने विधायक ऋतुराज की गिरफ्तारी से इनकार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक विधायक ऋतुराज को थाने लाया गया था उनकी मूवमेंट जानने के लिए. पुलिस ने कहा कि ऐसी जानकारी मिली थी कि वो नई दिल्ली इलाके में प्रदर्शन के लिए जाने वाले थे जहां 144 धारा लागू है. थाने में विधायक से आधे घंटे बातचीत हुई फिर उनको जाने दिया गया. दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे न तो हिरासत में हैं और न ही गिरफ्तार. वह जहां जाना चाहें जाएं, लेकिन जहां इजाजत नहीं है वहां न जाएं. 

देखें: आजतक LIVE TV

इस बीच दिल्ली पुलिस ने आप नेता राघव चड्ढा की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें AAP विधायक चड्ढा ने आज गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर 'शांतिपूर्ण प्रदर्शन' की इजाजत मांगी थी. आप का आरोप है कि NDMC ने फंड का दुरुपयोग किया है. इसके खिलाफ AAP गृह मंत्री अमित शाह के घर के बाहर आप के नेता धरना प्रदर्शन करने वाले थे. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि गृह मंत्री के घर के बाहर किसी तरह के धरना प्रदर्शन की इजाजत नहीं है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement