Advertisement

दिल्ली: देश के लोगों तक वैक्सीन पहुंचने नहीं दे रही है केंद्र, AAP का आरोप

दिल्ली में वैक्सीन पर सियासत जारी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार पर एक बार फिर आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार देश के लोगों तक वैक्सीन को पहुंचने से रोकने में जुटी है. केंद्र के पास 2020 से अब तक कोई योजना नहीं है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फोटो-PTI) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2021,
  • अपडेटेड 10:06 AM IST
  • वैक्सीनेशन पर AAP ने फिर केंद्र को घेरा
  • वैक्सीन संकट के लिए केंद्र को ठहराया जिम्मेदार
  • 'देश के लोगों तक वैक्सीन पहुंचने नहीं दे रही केंद्र'

देश में वैक्सीन की किल्लत को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार को लगातार घेर रहा है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने एक बार फिर केंद्र सरकार को वैक्सीन की कमी पर घेरा है. उन्होंने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि केंद्र सरकार नहीं चाहती कि लोगों का टीकाकरण हो.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट किया, 'सारी दुनिया कोरोना को वैक्सीन से रोकने में जुटी है. हमारी केंद्र सरकार, वैक्सीन को देश के लोगों तक पहुंचने से रोकने में जुटी है.

2020 से अब तक वैक्सीन पर कोई योजना नहीं. अपने देश की वैक्सीन दूसरे देशों को बेच दी. विदेशों में बनी वैक्सीन भारत में लाने की कोई योजना नहीं.'

दिल्ली की आम आदमी पार्टी लगातार केंद्र सरकार से वैक्सीन शॉर्टेज पर सवाल कर रही है. AAP के दिग्गज नेता लगातार केंद्र सरकार को घेर भी रहे हैं. इससे पहले विधायक आतिशी ने केंद्र सरकार पर वैक्सीन की किल्लत को लेकर सवाल दागे थे और प्राइवेट अस्पतालों में चल रहे वैक्सीनेशन अभियान को बड़ा घोटाला तक करार दिया था.
 

— Manish Sisodia (@msisodia) May 29, 2021

लोकतंत्र के ‘शहीद’: यूपी में पंचायत चुनाव में जान गंवाने वाले टीचरों की कहानियां!
  

Advertisement

दिल्ली में नहीं खत्म हो रही है वैक्सीन की किल्लत

दिल्ली के सरकारी केंद्रों पर वैक्सीन की किल्लत जारी है. 18 से 44 वर्ष तक की उम्र वाले लोगों का टीकाकरण रुक गया है. AAP का आरोप है कि देशभर में युवाओं का वैक्सीनेशन रुक गया है. हालांकि प्राइवेट अस्पतालों में युवाओं का वैक्सीनेशन धड़ल्ले से जारी है. कोविन वेब पोर्टल पर अलग-अलग जिलों में प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का विकल्प खुला है.

महंगी डोज लेने को मजबूर हैं युवा

दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में युवाओं को महंगी दरों पर वैक्सीनेट होना पड़ रहा है. प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीनेशन 900 से 1300 रुपये खर्च कर युवाओं को वैक्सीन लगवानी पड़ रही है. आम आदमी पार्टी ने इसे बड़ा घोटाला करारा दिया है. AAP का यह भी कहना है अगर परिवार में 5 सदस्य हैं तो 2 डोज का एक परिवार का 10 से 15 हजार का खर्चा है. केंद्र सरकार वैक्सीनेशन की किल्लत पर घिरती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें-
18 साल से कम उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की क्या तैयारी? HC का सरकार से सवाल
कोरोना से हाल ही में ठीक हुए लोग भी लगवा रहे वैक्सीन, ऐप पर नहीं कोई रोकटोक


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement