Advertisement

दिल्लीः CM केजरीवाल ने स्पुतनिक वैक्सीन के लिए डॉ रेड्डीज को लिखा पत्र, मनोज तिवारी ने साधा AAP सरकार पर निशाना

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्पुतनिक वैक्सीन को लेकर डॉ. रेड्डीज से संपर्क किया है. दिल्ली सरकार ने डॉ रेड्डीज को पत्र लिखा है. हालांकि उनकी तरफ से ठोस जवाब नहीं आया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
पंकज जैन/सुशांत मेहरा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली/नोएडा,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • राजनीति बंदकर सेवा करे AAP सरकार: मनोज तिवारी
  • नोएडा में बीते 24 घंटे में 1,250 मरीज हुए ठीक

कोरोना संकट के बीच वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने स्पुतनिक वैक्सीन के लिए डॉ. रेड्डीज को पत्र लिखा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार ने स्पुतनिक वैक्सीन को लेकर डॉ. रेड्डीज से संपर्क किया है. सरकार ने डॉ. रेड्डीज को पत्र लिखा है. हालांकि उनकी तरफ से ठोस जवाब नहीं आया है. हमने लिखा है कि वो कितनी वैक्सीन दे सकते हैं और कब तक दे सकते हैं.

Advertisement

राजनीति बंद करे AAP सरकारः मनोज तिवारी

राजधानी में कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीन को लेकर हो रही किल्लत पर दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी का कहना है कि दिल्ली में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है. दिल्ली सरकार को उसका मैनेजमेंट करना है. हमें जो 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीन देनी है, उसकी पर्याप्त डोज हमारे पास है. केजरीवाल कहते हैं कि पहले हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन है. फिर कहते हैं ऑक्सीजन नहीं है और जब ऑक्सीजन आती है तो कहते हमारे पास रखने की जगह नहीं है. दिल्ली सरकार इसमें राजनीति करना बंद करें और लोगों की सेवा करें.

नोएडा में बीते 24 घंटे में 1250 मरीज हुए ठीक

उधर, दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर से कोविड-19 को लेकर अच्छी खबर है. बीते 24 घंटे में यहां 1,250 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में जिले में 480 कोविड पॉजिटिव मरीज भी पाए गए हैं. कोविड-19 के प्रभारी अधिकारी नरेंद्र भूषण, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल वाई के नेतृत्व में कोरोना मरीजों को इलाज संभव कराने के लिए प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य एवं प्राधिकरण के अधिकारी गण युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से जंग में तीसरा हथियार! अगले हफ्ते बाजार में आएगी स्पूतनिक वैक्सीन, जानिए बड़ी बातें

जिला अधिकारी सुहास एल वाई ने सभी जिलावासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सभी नागरिक अपना मनोबल बढ़ाकर रखें. जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, प्राधिकरण एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी नागरिकों को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से निरंतर युद्ध स्तर पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.

जिलाधिकारी ने सभी जिलावासियों का यह भी आह्वान किया है कि कोरोना के संक्रमण को जनपद में रोकने के उद्देश्य से सभी नागरिक अपने नित्य जीवन में कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन आवश्यक रूप से करें ताकि सभी जिलावासी कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बने रहें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement