Advertisement

दिल्ली: प्रदूषण से निपटने के लिए बनाया ‘विंटर एक्शन प्लान’, AAP के मंत्री ने मांगा पर्यावरण मंत्री से मिलने का समय

सर्दियों की आहट से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की समस्या को लेकर सरकार हरकत में आ गई है. दिल्ली सरकार ने इसके लिए 15 सूत्री एक्शन प्लान तैयार किया है. वहीं आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के मंत्री ने इस बाबत केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव से मिलने का समय मांगा है.

सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण (फाइल फोटो) सर्दियों में दिल्ली का प्रदूषण (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए काम करना शुरू कर दिया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इस बाबत केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव को एक पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा है. गौरतलब है कि सर्दियों के मौसम में दिल्ली-एनसीआर को स्मॉग की स्थिति का सामना करना पड़ता है. ऐसे में गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस बार प्रदूषण से निपटने के लिए 15 सूत्रीय एक्शन प्लान तैयार किया है.

Advertisement

बनाया 15 सूत्रीय एक्शन प्लान

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पत्र की जानकारी देते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में प्रदूषण बढ़ने के बहुत से कारण हैं. इनमें पराली जलाना, पटाखे, वाहन प्रदूषण, धूल प्रदूषण आदि शामिल हैं. इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते दिल्ली सरकार ने इस बार 15 फोकस बिंदुओं पर बेस्ड विंटर एक्शन प्लान तैयार किया है.

विंटर एक्शन प्लान में पराली जलाने, धूल प्रदूषण, वाहनों से होने वाले प्रदूषण, ओपन कूड़ा बर्निंग, औद्योगिक प्रदूषण , ग्रीन वार रूम एवं ग्रीन ऐप, हॉट स्पॉट, रियल टाईम अपोरशमेंट स्टडी (IIT कानपुर द्वारा), स्मॉग टावर, ई-वेस्ट ईको पार्क, हरित क्षेत्र को बढ़ाना या वृक्षारोपण करना, अर्बन फार्मिंग, इको क्लब एक्टीविटीज/जन भागीदारी को बढ़ावा, पटाखे जलाने पर रोक और केन्द्र सरकार एवं पड़ोसी राज्यों के साथ संवाद जैसे बिंदु शामिल किए गए हैं. 

Advertisement

केन्द्र सरकार से मदद का अनुरोध

उन्होंने कहा कि सभी विभागों को विंटर एक्शन प्लान को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. लेकिन सर्दियों के प्रदूषण से संयुक्त अभियान के बिना निपटना मुश्किल है. इसलिए हम चाहते हैं कि केन्द्र सरकार इस वर्ष के विंटर एक्शन प्लान को सफलतापूर्वक लागू करने में दिल्ली सरकार का सहयोग करे. इस पत्र के माध्यम से हमने केन्द्र सरकार के साथ बैठक करने के लिए समय मांगा है ताकि विंटर एक्शन प्लान से सम्बंधित हम अपने सभी बिंदुओं को रख सकें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement