Advertisement

दिल्ली: आप विधायक हाजी युनूस की कार पर हमला, 'नशे में धुत' युवकों ने परिवार को दी धमकी

आप विधायक हाजी युनूस ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से हमलावरों पर कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

आप विधायक हाजी युनूस आप विधायक हाजी युनूस
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक ने उनकी कार पर हमले का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कम से कम 5 लोगों ने उनकी कार पर हमला किया, जिसमें उनका बेटा और बेटियां सफर कर रहे थे. दरअसल, आप विधायक हाजी युनूस ने इस पूरी घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए दिल्ली पुलिस से हमलावरों पर कार्रवाई करने की मांग की है. जिस पर संज्ञान लेकर दिल्ली पुलिस ने वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

विधायक हाजी युनूस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मेरी गाड़ी पर हमला किया गया, जिसमें मेरा बेटा और बेटियां थीं. 5 युवा शराब में धुत सफ़ेद Scorpio गाड़ी में सवार थे. उनके द्वारा मेरी गाड़ी को रोका गया व परिवार वालों के साथ बदतमीजी की गई. दिल्ली पुलिस कमीश्नर कृप्या संज्ञान लें."

24 अगस्त की है वारदात

उधर, विधायक के ट्वीट का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341 और 506 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक वारदात 24 अगस्त की है और गाड़ी में विधायक का बेटा मौजूद था. वीडियो में दिख रही आरोपियों की गाड़ी के नंबर के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है. 

क्या है वीडियो में

बता दें कि विधायक द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो में कुछ लड़के एक कार को घेरे हुए नजर आ रहे हैं. कार में बैठा युवक इनकी वीडियो बनाता है और कहता है कि ये गाड़ी विधायक की है और कार में विधायक का परिवार बैठा है. युवक इस दौरान कार की खिड़की के पास आकर धमकी देते हैं और सही से ड्राइव करने की बात कहते हैं. वहीं कार में बैठकर वीडियो बना रहा युवक अपने साथ मौजूद साथियों से 112 पर कॉल करने की बात कहता है. काफी देर तक बहस करने और धमकी देने के बाद आऱोपी युवक मौके से फरार हो जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement