Advertisement

दिल्ली: एम्स की OPD, जनरल-प्राइवेट वार्ड बंद, इमरजेंसी मरीजों को मिलेगा बेड

दिल्ली एम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मुहैया कराने के लिए ओपीडी और जनरल-प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला लिया गया है.

दिल्ली एम्स (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली एम्स (फाइल फोटो-PTI)
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली एम्स ने अपने सभी सेंटर पर ओपीडी बंद कर दी है. मेडिकल अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मुहैया कराने के लिए ओपीडी और जनरल-प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला लिया गया है.

सर्कुलर के मुताबिक, अगले दो हफ्तों तक ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड बंद रहेंगे. जनरल और प्राइवेट वार्ड में भर्ती इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों का इलाज जारी रहेगा. दरअसल, इमरजेंसी मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे थे. इसके बाद दिल्ली एम्स ने ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement

गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस मामलों का तेज रफ्तार से बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटे में 78,357 नए मामले आए हैं, जिससे देश में इस बीमारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,69,523 हो गई है. देश में 1,045 नई मौतों के साथ अब तक कुल 66,333 मरीज कोरोना के कारण जान गंवा चुके हैं.

कुल कन्फर्म मामलों में से 8,01,282 सक्रिय मामले हैं, जबकि वायरस से अब तक कुल 29,01,908 ठीक हुए हैं. एक दिन में 60,868 लोगों के ठीक होने के साथ, रिकवरी रेट 76.98 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 1.76 प्रतिशत है. महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश--इन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक मामले सामने आए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement