Advertisement

दिल्ली में प्रदूषण: AAP का आरोप, मंत्री ने 12 बार बुलाई बैठक पर अफसर नहीं आए

आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से दिल्ली में सारा व्यवधान चल रहा है. 22 फरवरी से पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन एंटी पॉल्युशन पर रिव्यु मीटिंग का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं.

AAP प्रवक्ता आतिशी मर्लिना  (फाइल फोटो) AAP प्रवक्ता आतिशी मर्लिना (फाइल फोटो)
मणिदीप शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2018,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के स्तर पर भी जमकर राजनीति हो रही है. हर कोई एक-दूसरे पर आरोप लगाने में जुटा है. सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी मर्लिना का कहना है कि प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री ने 12 बैठकें बुलाई लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया.

आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से दिल्ली में सारा व्यवधान चल रहा है. 22 फरवरी से पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन एंटी पॉल्युशन पर रिव्यू मीटिंग का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी बैठक में नहीं आ रहे हैं. आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण अधिकारियों की नाकामी के चलते हो रहा है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मंत्री इमरान हुसैन 22 फरवरी से लगातार प्रदूषण के मुद्दे पर बैठक बुला रहे हैं, लेकिन अधिकारी किसी भी बैठक में नहीं आए. अब तक प्रदूषण के मुद्दे पर इमरान हुसैन 12 बार बैठक बुला चुके हैं लेकिन किसी भी बैठक में अधिकारी नहीं आए. दिल्ली की इस हालत के लिए अधिकारी पूरी तरह जिम्मेदार हैं और उपराज्यपाल के इशारे पर काम कर रहे हैं.

दूसरी ओर, आप पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और सत्येंद्र जैन अनशन कर रहे हैं और उपराज्यपाल को 4 दिनों में कोई समाधान नजर नहीं आया. उन्होंने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी के इशारे पर ही इन अधिकारियों की हड़ताल चल रही है.

मुख्यमंत्री केजरीवाल की स्थिति पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि उपराज्यपाल आवास में अरविंद केजरीवाल को एक तरह से गिरफ्तार और नजरबंद कर लिया गया है? किसी को उनसे मिलने का समय नहीं दिया जा रहा. अरविंद के भाई आज जा रहे थे मगर मिलने का समय नहीं दिया गया.

Advertisement

बीजेपी के धरने पर निशाना साधते हुए संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी ड्रामा कंपनी सचिवालय में ड्रामा कर रही है. आईएएस अधिकारी उन्हें गद्दा उपलब्ध करा रहे हैं, उपराज्यपाल उन्हें मदद कर रहे हैं. सब मोदी के इशारे पर एलजी के संरक्षण में चल रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदूषण के कारण पूरा उत्तर भारत परेशान है, केंद्र की तरफ से कोई वार्निंग तक नहीं दी गई. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन अधिकारी संग बैठक करना चाह रहे थे, लेकिन अधिकारियों ने इमरान को समय नहीं दिया. आप हमारे मंत्री और उनके अधिकारियों को मारेंगे और हमसे माफी मांगने के लिए कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement