Advertisement

दिल्ली में दिवाली की रात धुआं-धुआं आसमान... जबरदस्त आतिशबाजी से आबो-हवा खराब, AQI 400 पार!

त्यौहारों के मौके पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, पटाखों पर बैन रहता है. हालांकि, इसके बावजूद दिल्ली में खूब आतिशबाजी हुई है. बड़े पैमाने पर पटाखे जलाए गए हैं. आलम ये है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का खतरा बढ़ा है.

दिल्ली में पटाखा बैन का उल्लंघन दिल्ली में पटाखा बैन का उल्लंघन
कुमार कुणाल
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:01 AM IST

दिवाली के मौके पर दिल्ली में खूब आतिशबाजी हुई है. बड़े पैमाने पर पटाखे फोड़े गए हैं. इसकी वजह से राजधानी की आबो-हवा बेहद गंभीर हो गई है. आलम ये है कि पीएम 2.5 का स्तर 900 तक पहुंच गया है. यह बेहद ही चौंका देने वाला आंकड़ा है, क्योंकि यह स्वीकार्य सीमा से 15 गुना ज्यादा है. त्यौहारों के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक, पटाखों पर बैन है, इसके बावजूद पटाखे जलाने से हालात एक बार फिर खराब हो गए हैं.

Advertisement

दिवाली की रात 8 बजे, आरके पुरम और जहांगीर पुरी जैसे स्टेशनों पर भारी प्रदूषण रिकॉर्ड किया गया; हालांकि, रात 9 बजे के बाद डेटा ट्रांसमिशन अचानक बंद हो गया. इस बीच, नेहरू नगर, पटपड़गंज, अशोक विहार और ओखला में रात 10 बजे तक पीएम 2.5 का लेवल 850-900 तक दर्ज किया गया. हालांकि, पीएम 2.5 के लेवल 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर को सुरक्षित माना जाता है, और फिलहाल दिल्ली में यह कई गुना ज्यादा है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली: दिवाली पर खूब हुई आतिशबाजी, प्रदूषण में भारी बढ़ोतरी, 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI

दिल्ली के अन्य इलाके में भी खराब श्रेणी में हवा

शहर के अन्य हिस्सों में, वजीरपुर, पूसा और विवेक विहार में प्रदूषण का लेवल, क्रमश: 603, 601 और 677 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया, जो मानक सीमा से 11 गुना ज्यादा है. इसी तरह, द्वारका और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगभग 500 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया, जो सुरक्षित स्तर से आठ गुना ज्यादा है.

Advertisement

वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

गंभीर वायु गुणवत्ता स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा करती है, जिससे लोगों में सांस संबंधी समस्याएं और अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ जाती हैं. हालांकि, मौसम की वजह से हालात में सुधार की भी गुंजाइश है, जहां हवा 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है, जो कि अगले दिन 12 किलोमीटर प्रति घंटे से 16 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने की उम्मीद है. इससे प्रदूषण का लेवल थोड़ा कम हो सकता है.

दिल्ली में आतिशबाजी रोकने के लिए की गई थी तैयारी

दिवाली की शाम दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ऐलान किया था कि राजधानी में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए 377 टीमें बनाई गई हैं. उन्होंने कहा था कि अधिकारी जागरूकता फैलाने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन, मार्केट एसोसिएशन और सामाजिक संगठनों से बात कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीमों का गठन यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया ताकि पटाखे न फोड़े जाएं.

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: चप्पल की दुकान में लगी भीषण आग, 6 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

एक अधिकारी ने दिवाली की शाम कहा, "पटाखे फोड़ते पाए जाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के लिए उन पर बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया जा सकता है."

Advertisement

मसलन, मौसम के बिगड़ने, वाहनों से निकलने वाले धुएं, धान की पराली जलाने और पटाखे और अन्य स्थानीय प्रदूषण सोर्सेज मिलकर, सर्दियों के मौसम में दिल्ली को गैस चैंबर में तब्दील कर देते हैं. दिल्ली पॉल्यूसन कंट्रोल कमेटी की मानें तो पंजाब और हरियाणा पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी के बाद राजधानी में 1 से 15 नवंबर तक प्रदूषण चरम पर होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement