Advertisement

दमघोंटू होती जा रही दिल्ली की हवा, 285 पर पहुंचा AQI... AAP ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

राजधानी दिल्ली की हवा दमघोंटू होती जा रही है. कई दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर खराब की श्रेणी में है. सरकार ने सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण वाले 13 इलाकों की पहचान की है. इस बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने इमरजेंसी मीटिंग भी बुलाई है.

दिल्ली में एक्यूआई का स्तर खराब होता जा रहा है. (फाइल फोटो-PTI) दिल्ली में एक्यूआई का स्तर खराब होता जा रहा है. (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:53 AM IST

सर्दियां अभी शुरू भी नहीं हुईं और राजधानी दिल्ली की हवा बिगड़ने लगी. दिल्ली की हवा लगातार खराब होती जा रही है. राजधानी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का स्तर 285 पर पहुंच गया है. इस बीच शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है.

दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को राजधानी के सभी 13 हॉटस्पॉट में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Advertisement

गोपाल राय के दफ्तर से जारी एक बयान में बताया गया है कि 13 हॉटस्पॉट पर विशेष अभियान चलाने के लिए शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. ये बैठक दिल्ली सचिवालय में होगी.

इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी वायु प्रदूषण की स्थिति पर चर्चा करने के लिए अधिकारियों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग की थी. मुख्यमंत्री ने प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

GRAP-1 हुआ लागू

हवा में प्रदूषण के स्तर को बढ़ने से रोकने के लिए दिल्ली-एनसीआर में अब ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान यानी GRAP की पहली स्टेज को लागू कर दिया गया है. 

अगर AQI का स्तर 201 से 300 के बीच है तो स्टेज-1 लागू होती है. 301 से 400 के बीच होने पर स्टेज-2 और 401 से 450 के बीच होने पर स्टेज-3 लागू होती है. जबकि, AQI का स्तर 450 के ऊपर होने पर स्टेज-4 लागू कर दी जाती है. स्टेज बढ़ने के साथ-साथ पाबंदियां और सख्त होती जाती हैं.

Advertisement

स्टेज-1 लागू होने पर कई तरह की पाबंदियां लग जाती हैं. मसलन, खुले में कचरा जलाने पर जुर्माना वसूला जाता है. बिजली के लिए डीजल जनरेटर का इस्तेमाल करने पर रोक रहती है. सड़कों पर जमी धूल को उड़ने से रोकने के लिए पानी का छिड़काव किया जाता है.

कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी? 

अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement