Advertisement

Delhi Pollution: हवाओं से सुधरा दिल्ली का प्रदूषण! सांस लेने लायक हुई एयर क्वालिटी, 161 पर आया AQI

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी CPCB के ताजा आंकड़े भी बेहतर होती हवा की गवाही दे रहे हैं. CPCB के मुताबिक, लगातार पांचवें दिन दिल्ली के AQI आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. आज सुबह 6 बजे के करीब दिल्ली का औसत एक्यूआई 161 मापा गया.

Delhi Pollution Delhi Pollution
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

दिल्ली-NCR के प्रदूषण में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है. दिसंबर के शुरुआती पांच दिनों से एयर क्वॉलिटी इंडेक्स यानी AQI लेवल में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. अब ये गिरावट 200 से भी कहीं नीचे आ गई है, जो इस बात का साफ संकेत है कि दिल्ली की हवा नवंबर महीने के मुकाबले दिसंबर में काफी बेहतर हुई है. यानी दिल्ली-NCR पर छाया स्मॉग संकट पर अब दूर हो रहा है.

Advertisement

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी CPCB के ताजा आंकड़े भी बेहतर होती हवा की गवाही दे रहे हैं. CPCB के मुताबिक, लगातार पांचवें दिन दिल्ली के AQI आंकड़ों में गिरावट दर्ज की गई है. आज सुबह 6 बजे के वक्त दिल्ली का औसत एक्यूआई 161 मापा गया.

इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार में AQI 178, अलीपुर में 150, आया नगर में 110, चांदनी चौक में 202, द्वारका सेक्टर-8 में 186, आईटीओ में 128, जहांगीरपुरी में 198 दर्ज किया गया. यानी ज्यादातर इलाकों में AQI 200 के नीचे ही रिकॉर्ड किया गया, जो दिल्ली-NCR के लोगों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है.

    कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक 

    दिल्ली के इलाके AQI
    अलीपुर 150
    आनंद विहार 178
    अशोक विहार 145
    आया नगर 110
    बवाना 164
    मथुरा रोड 134
     चांदनी चौक 202
    DTU 154
    डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज 165
    द्वारका सेक्टर-8 186
    आईजीआई एयरपोर्ट 169
    दिलशाद गार्डन 210
    आईटीओ 128
    जहांगीरपुरी 198
    जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम 145
    मेजर ध्यान चंद स्टेडियम 125
    मंदिर मार्ग 112
    मुंडका 220
    द्वारका एनएसआईटी 189
    नजफगढ़ 134
    नरेला 138
    नेहरू नगर 246
    नॉर्थ कैंपस 137
    ओखला फेस-2 147
    पटपड़गंज 162
    पंजाबी बाग 152
    पूसा DPCC 169
    पूसा IMD 111
    आरके पुरम 204
    रोहिणी 168
    शादीपुर 259
    सिरीफोर्ट 180
    सोनिया विहार 136
    अरबिंदो मार्ग 135
    विवेक विहार 146
    वजीरपुर 149

    दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

    Advertisement

    NCR में भी बिगड़ने लगी हवा

    • ग्रेटर नोएडा- 138
    • गाजियाबाद- 102
    • नोएडा- 114
    • गुरुग्राम- 141
    • फरीदाबाद-164

    कैसे मापी जाती है एयर क्वालिटी?

    अगर किसी क्षेत्र का AQI जीरो से 50 के बीच है तो AQI ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 AQI होने पर ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’माना जाता है, अगर किसी जगह का AQI 201 से 300 के बीच हो तो उस क्षेत्र का AQI ‘खराब’ माना जाता है. अगर AQI 301 से 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI होने पर ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है. वायु प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं. इसी के आधार पर दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप श्रेणी की पाबंदियां लगाई जाती हैं. आपको बता दें कि ग्रैप-4 लागू है.

    Read more!
    Advertisement

    RECOMMENDED

    Advertisement