Advertisement

दिल्ली की हवा फिर 'पुअर' कैटेगरी में, फिलहाल बारिश के आसार नहीं

दिल्ली-एनसीआर में दो दिन पहले हुई बारिश के बाद वायु प्रदूषण के स्तर में कमी तो आई है लेकिन हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है. दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के दिन यानि रविवार को सुबह वायु गुणवत्ता का स्तर 263 पर पहुंच गया.

दिल्ली-एनसीआर में वायु हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी की बनी हुई है दिल्ली-एनसीआर में वायु हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी की बनी हुई है
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST

दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण थोड़ा कम जरूर हुआ है लेकिन हवा की गुणवत्ता 'खराब' बनी हुई है. रविवार को दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है. दिवाली की सुबह इंडिया गेट पर हल्की धुंध दिखाई दी तो वही लगातार 10 दिनों से प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को, बारिश और तेज हवाओं ने बहुत राहत देते हुए प्रदूषण को लगभग आधा कर दिया है. हालांकि शनिवार शाम से AQI  में बढ़ोतरी देखी गई और कई इलाकों में ये 200 को पर कर गया है.

Advertisement

मौसम वैज्ञानिक दिवाली के बाद प्रदूषण के बढ़ाने की आशंका जाता रहे हैं एक तो आतिशबाजी और दूसरी उत्तर पश्चिमी हवाओं के चलने से प्रदूषण बढ़ने की आशंका है. हालांकि एक रिकॉर्ड टूटा है कि 2015 के बाद से पहली बार राजधानी में छोटी दीवाली यानी दिवाली से एक दिन पहले दिल्ली काफी साफ रही. आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 14 डिग्री सेल्सियस और 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

बारिश की राहत के बाद फिर बढ़ा प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिवाली की सुबह दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली गिरावट देखी गई और यह 'खराब' श्रेणी में रही. आज सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) आनंद विहार में 266, आरके पुरम में 241, पंजाबी बाग में 233 और आईटीओ में 227 रहा.शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 220 था. एक्यूआई के यह आंकड़े शुक्रवार को बारिश के कारण धुंध और वायु प्रदूषण से कुछ राहत मिलने के एक दिन बाद आया है.

Advertisement

शनिवार शाम को प्रदूषण का स्तर काफी कम हो गया था, लेकिन रात तक फिर से बढ़ गया और जहांगीरपुरी में रात में AQI 251 रहा.

शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है. 500 से ऊपर कुछ भी 'गंभीर प्लस' में माना जाता है.

लोगों को दी गई है ये सलाह

इस बीच, दिल्ली में लोगों को उच्च वायु प्रदूषण वाले स्थानों जैसे-धीमी और भारी यातायात वाली सड़कों, प्रदूषणकारी उद्योगों के पास के क्षेत्रों, निर्माण कार्यों वाले क्षेत्रों  बचने की सलाह दी गई है. शनिवार को, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को बाहरी सैर, पटाखे जलाने और वायु प्रदूषण के संपर्क से बचने की सलाह दी थी.

शुक्रवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार होने के बाद दिल्ली सरकार ने सड़कों पर वाहनों को चलाने के लिए प्रस्तावित ऑड-ईवन योजना को स्थगित कर दिया था. वाहन उत्सर्जन, पराली जलाने, पटाखे और अन्य स्थानीय प्रदूषण स्रोतों के साथ प्रतिकूल मौसम संबंधी स्थितियां, सर्दियों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक वायु गुणवत्ता स्तर के प्रमुख कारक हैं

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement