Advertisement

दिल्ली में घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से 7 विमान डायवर्ट, कांप गया उत्तर भारत

खराब मौसम के कारण रविवार की सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर सात विमानों को डायवर्ट किया गया है. अधिकारी ने बताया कि सुबह 4.30 बजे से 7.30 बजे के बीच छह उड़ानों को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट किया गया. दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में रविवार को कोहरे की चादर छाई रही और कई स्थानों पर दृश्यता शून्य मीटर तक पहुंच चुका है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमान डायवर्ट दिल्ली एयरपोर्ट पर कई विमान डायवर्ट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में घने कोहरे और खराब विजिबिलिटी की वजह से सात उड़ानों को दूसरे शहर डायवर्ट किया गया है. एक अधिकारी के मुताबिक, खराब मौसम के कारण रविवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर सात विमानों को डायवर्ट किया गया है.

अधिकारी ने बताया कि सुबह 4.30 बजे से 7.30 बजे के बीच छह उड़ानों को जयपुर और एक को मुंबई डायवर्ट किया गया. दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में रविवार को कोहरे की चादर छाई रही और कई स्थानों पर दृश्यता शून्य मीटर तक गिर गया.

Advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पालम में सुबह 5 बजे दृश्यता शून्य मीटर तक गिर गया था.

बता दें कि जनवरी महीने में पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, बिहार को आने वाले कुछ दिनों तक भीषण सर्दी और घने कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. 

IMD के मुताबिक, अगले 4-5 दिनों तक पूरे उत्तर भारत में घने से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, अगले 4 दिनों तक देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में कोल्ड से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति बन सकती है.

Advertisement

घने कोहरे की वजह से ना सिर्फ विमानों के उड़ान पर असर पड़ा है बल्कि ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. कोहरे के कारण दो दर्जन से अधिक ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. एक तरफ जहां तापमान में गिरावट आ रही है तो वहीं शीतलहर के बीच घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement