Advertisement

सीलिंग के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस, माकन ने की जनसभा

राजधानी दिल्ली में सीलिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केजरीवाल सरकार और बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है.

सीलिंग के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस सीलिंग के खिलाफ सड़क पर कांग्रेस
दीपक कुमार/अंकित यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 09 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

सीलिंग के सितम से जूझ रहे दिल्ली के लोगों को कांग्रेस का साथ मिला है. दरअसल, दिल्ली कांग्रेस राज्‍य के सीलिंग वाले इलाकों में जनसभा का आयोजन कर रही है. इसी के तहत पार्टी ने रविवार को त्रिनगर इलाके में एक जनसभा का आयोजन किया.

कार्यक्रम में पहुंचे दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने अपने कार्यकाल का जिक्र किया. उन्‍होंने इस दौरान सीलिंग से बचने के लिए किये गए प्रावधानों को जनता के सामने दोहराया. माकन ने बताया कि तब उन्होंने 3000 से ज़्यादा सड़कों को बीस से ज्‍यादा इंडस्ट्रियल इलाकों को नोटिफाई किया था, ताकि सीलिंग नहीं हो और बेरोजगारी भी न बढ़े. लेकिन वर्तमान की सरकारों ने दिल्ली के लोगों के साथ धोखा किया है. बता दें कि त्रिनगर इलाके में बीते दिनों जबरदस्त तरीके से सीलिंग की कार्रवाई की गई थी.

Advertisement

दोहरी लड़ाई लड़ रही कांग्रेस

दरअसल, दिल्ली कांग्रेस इस वक्त दोहरी लड़ाई लड रही है. केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों के खिलाफ रोजाना प्रदर्शन में उतरी दिल्ली कांग्रेस को उम्मीद है कि इसी बहाने ही सही राज्‍य में पकड़ दोबारा मजबूत होगी. यही वजह है कि दिल्ली कांग्रेस एक तरफ राफेल के जरिए केंद्र सरकार का विरोध कर रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर प्रदर्शन जारी है.

कांग्रेस ने दिल्ली में निकाली 'राफेल परेड'

बता दें कि शनिवार को कांग्रेस ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में रिपब्लिक परेड की तर्ज पर 'राफेल परेड' निकाली. इस परेड में नकली राफेल विमानों की झांकी भी शामिल रही. इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता पीएम मोदी और अनिल अंबानी के मुखौटे भी लगाए नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement