Advertisement

पिछले साल से बेहतर रहा AQI, फिर भी दिल्ली को सिर्फ दो दिन नसीब हुई साफ हवा

उत्तर भारत का प्रदूषण पिछले पूरे हफ्ते मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा. हालांकि, प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का औसत नीचे आया है, फिर भी कई शहरों में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब बना हुआ है.

प्रतीकात्मक चित्र (फोटोः PTI) प्रतीकात्मक चित्र (फोटोः PTI)
निखिल रामपाल
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

  • 17 और 18 अगस्त को 49 रहा aqi का स्तर
  • पिछले साल के मुकाबले बेहतर रही aqi
उत्तर भारत का प्रदूषण पिछले पूरे हफ्ते मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा. हालांकि, प्रमुख शहरों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) का औसत नीचे आया है, फिर कई शहरों में हवा की गुणवत्ता का स्तर खराब बना हुआ है.

दिल्ली में केंद्र सरकार का केंद्रीय मुख्यालय है और यहां प्रदूषण की गंभीरता ने शहर को हिला दिया. दिल्ली के प्रदूषण के बारे में कई वैज्ञानिक अध्ययन भी किए गए हैं. दिल्ली के प्रदूषण को समझने के क्रम में इंडिया टुडे की डाटा इंटेलीजेंस यूनिट (DIU) ने पाया कि इस पूरे साल में दिल्ली को सांस लेने के लिए सिर्फ दो दिन साफ हवा नसीब हुई.

Advertisement

अगर AQI का स्तर 50 से नीचे रहता है तो माना जाता है कि हवा की गुणवत्ता अच्छी है. 1 जनवरी, 2019 से लेकर 5 नवंबर तक राजधानी दिल्ली में सिर्फ दो दिन ऐसे गुजरे जब 24 घंटे के लिए AQI का स्तर 50 से नीचे था.

17 और 18 अगस्त को (दोनों दिन) दिल्ली में AQI का स्तर 49 रहा. यह अच्छा भी रहा और खराब भी. अच्छा इसलिए क्योंकि 2018 में दिल्ली में एक भी दिन ऐसा नहीं गुजरा था जो 'अच्छे' के श्रेणी में आए और बुरा इसलिए क्योंकि हवा की 'अच्छी' गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या बेहद कम रही.

अगर औसत देखें तो इस साल 4 नवंबर तक दिल्ली में AQI का स्तर पिछले साल के मुकाबले बेहतर रहा.

1 जनवरी से लेकर 4 नवंबर तक दिल्ली में AQI का औसत स्तर 195 रहा. 2018 में इसी अवधि में यह 204 था. हालांकि, इस साल इसमें 9 अंकों की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन औसत AQI में सुधार हुआ और यह  'खराब' से 'मध्यम' की श्रेणी में आ गया.

2018 के मुकाबले देखें तो 2019 में औसत AQI में 4 फीसदी की गिरावट आई है, यानी दिल्ली का प्रदूषण 4 फीसदी तक नीचे आया है.

Advertisement

आंकड़ों पर गौर करने पर पता चलता है कि इस साल हवा की गुणवत्ता के मामले में ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ श्रेणी के दिनों की संख्या में उल्लेखनीय गिरावट आई है.

दिल्ली में 2018 में 102 दिन ऐसे रहे जब हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी की थी. 2019 में ‘खराब’ श्रेणी के दिनों की संख्या घटकर 85 हो गई. इसी तरह ‘बहुत खराब’ गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 2018 में 39 थी जो 2019 में 34 रही. इस तरह ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ हवा की गुणवत्ता वाले दिनों की संख्या 22 कम हो गई.

हालांकि, ‘गंभीर’ माने जाने वाले दिनों की संख्या में आंशिक बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है. 1 जनवरी से 4 नवंबर तक कुछ 11 दिन ऐसे गुजरे जब दिल्ली की हवा में AQI का औसत 24 घंटों के लिए 400 से ज्यादा था. पिछले साल इसी अवधि में ऐसे दिनों की संख्या 10 रही थी.

2018 से 2019 तक 'अच्छे दिनों' की संख्या 0 से बढ़कर 2 हो गई. संतोषजनक (AQI 51-100) दिनों की संख्या 53 से बढ़कर 57 हुई है और औसत (AQI 101-200) दिनों की संख्या 103 से बढ़कर 118 हो गई है.

दिल्ली में 118 दिन ऐसे रहे जब हवा की गुणवत्ता (AQI 100-200) औसत रही, 2018 में ऐसे दिनों की संख्या 103 थी. इस तरह अच्छे से लेकर औसत गुणवत्ता वाले दिनों में 21 दिनों की बढ़ोत्तरी हुई.

Advertisement

कौन सा महीना सबसे प्रदूषित?

अगर महीने-वार AQI का आंकड़ा देखें तो पता चलता है कि नवंबर के दिन सबसे ज्यादा प्रदूषित रहे, लेकिन चूंकि नवंबर में अभी सिर्फ चार दिन बीते हैं इसलिए नवंबर को हमने फिलहाल विश्लेषण से बाहर रखा है. इस महीने के अंत में नवंबर के आंकड़े अपडेट कर दिए जाएंगे.

इस तरह नवंबर से पहले देखें तो जनवरी इस साल का सबसे प्रदूषित महीना रहा, जब दिल्ली में AQI का औसत 326 रहा जो कि ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है. इसके बाद 239 (खराब) AQI के साथ फरवरी दूसरे नंबर पर रहा और अक्टूबर 234 AQI के साथ तीसरे नंबर पर रहा.

अगस्त और सितंबर दो ऐसे महीने गुजरे जिसमें हवा की गुणवत्ता सबसे अच्छी रही. अगस्त में AQI का औसत 86 (संतोषजनक) और सितंबर में 97 (औसत) रहा. इसके अलावा, सिर्फ दो महीने ऐसे गुजरे जब औसत AQI 100 से नीचे रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement