Advertisement

'तुम्हारी पार्टी के 2 लोगों को जेल में डाल दें तो...', दिल्ली विधानसभा में BJP पर बरसे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं. यह पहली बार है जब वह बतौर विधायक विधानसभा में बोल रहे हैं. जेल से बाहर आने के बाद बीते 17 सितंबर को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल
पंकज जैन/अमित भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा को संबोधित किया. यह पहली बार था जब उन्होंने बतौर विधायक विधानसभा में बोल रहे थे. जेल से बाहर आने के बाद बीते 17 सितंबर को उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने भाषण में आरोप लगाया कि उनकी सरकार को पटरी से उतारने की कोशिश थी. उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "तुम्हारी पार्टी के दो लोगों को जेल में डाल दें तो कहीं पार्टी न टूट जाए, लेकिन हमारी पार्टी के नेताओं को जेल में डालने पर भी पार्टी नहीं टूटी."

Advertisement

केजरीवाल ने अपने भाषण में बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी का मुख्य एजेंडा उनकी सरकार को अस्थिर करना था. केजरीवाल ने कहा, “अगर तुम्हारी पार्टी के दो लोगों को जेल में डाल दें, तो पार्टी न टूट जाए. हमारे नेताओं को जेल में डाला लेकिन हमारी पार्टी नहीं टूटी.” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में कट्टर बीजेपी समर्थक भी यह नहीं कहते कि केजरीवाल बेईमान हैं.

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पहली बार दिल्ली विधानसभा पहुंचे केजरीवाल और सिसोदिया, सीटिंग अरेंजमेंट बदली

सीएम के साथ किया सड़कों का दौरा

केजरीवाल ने विधानसभा में बताया कि उन्होंने सीएम आतिशी के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी क्षेत्र की सड़कों का दौरा किया और उनसे जल्द सुधार का अनुरोध किया है. विधानसभा में उन्होंने उन आरोपों को दोहराया, जिसमें उन्होंने किसी बीजेपी नेता के हवाले से दावा किया था कि दिल्ली की सरकार को डिरेल करने का प्लान था.

Advertisement

बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

पूर्व सीएम ने जोर देकर कहा कि बीजेपी चाहती थी कि उनके काम ठप्प हो जाएं, लेकिन दिल्ली वालों का विश्वास उन्हें टूटने नहीं देगा. उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन और तीर्थयात्रा की बात की. उन्होंने बताया कि बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई है और तीर्थयात्रा बंद कर दी गई है, लेकिन वह इसे फिर से शुरू करेंगे. केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली रूरल के बच्चे अब बस मार्शल की नौकरी नहीं कर सकते, लेकिन इसके सुधार के लिए कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: नेताओं से नैतिकता की उम्‍मीद छोड़ दीजिये... केजरीवाल के दिखाए रास्‍ते पर चल पड़े सिद्धारमैया | Opinion

केजरीवाल ने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता 27 सालों से बीजेपी को वोट नहीं दे रही है और बीजेपी उनके नाम को खराब कर जनता से वोट लेना चाहती है. उन्होंने दावा किया कि वह अपनी गैरमौजूदगी में भी सड़कों की मरम्मत नहीं करा पाए. उन्होंने कहा, “अब जब मैं वोट मांगने आऊंगा तो यह कहूंगा कि केजरीवाल आ गया, तुम्हारी सड़कों की मरम्मत करेगा.”

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement