Advertisement

नीति आयोग की बैठक में LG की मौजूदगी पर ट्वीट कर फंसे केजरीवाल

बीते सोमवार से धरना पर बैठे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नीति आयोग की मीटिंग में एलजी अनिल बैजल के पहुंचने पर सवाल उठाए हैं.

अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो Getty Images) अरविंद केजरीवाल, फाइल फोटो Getty Images)
दीपक कुमार/पंकज जैन/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते 7 दिन से उपराज्यपाल के दफ्तर में धरने पर बैठे हैं. इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक में एलजी अनिल बैजल के शामिल होने को लेकर ट्वीट कर केजरीवाल फंस गए हैं. नीति आयोग की ओर से तुरंत केजरीवाल के दावे को खारिज कर दिया है.  

Advertisement

उन्होंने ट्वीट करके कहा, "संविधान के किस नियम में उपराज्यपाल को मुख्यमंत्री की जगह लेने की शक्ति दी है? मैंने उन्हें अपनी जगह मीटिंग में जाने की इजाजत नहीं दी थी." हालांकि केजरीवाल के इस ट्वीट को नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने पूरी तरह से गलत बताया है.

अमिताभ कांत ने कहा, यह पूरी तरह से गलत है. एलजी अनिल बैजल नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए हैं. इसके लिए नीति आयोग की ओर से मीटिंग में शामिल लोगों के नाम की लिस्ट तक जारी कर दी गई. जिसमें अनिल बैजल का नाम नहीं है.   

इससे पहले एक अन्‍य ट्वीट में केजरीवाल ने पूछा है कि जो प्रधानमंत्री किसी राज्य में अफ़सरों की हड़ताल करवा के वहां का काम काज ठप करता है, क्या ऐसे प्रधान मंत्री के हाथों में देश का लोकतंत्र सुरक्षित है? बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्री अपनी मांगों को लेकर बीते सोमवार से एलजी दफ्तर में धरने पर हैं.

Advertisement

सीएम केजरीवाल यहीं से ट्वीट या वीडियो जारी कर एलजी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं इन सबके बीच आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शाम 4 बजे अपने मुख्यमंत्री की मांगों के समर्थन में प्रधानमंत्री आवास का घेराव करने की तैयारी में हैं.

गोयल ने बोला केजरीवाल पर हमला

वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने केजरीवाल के धरना पर हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता पानी, बिजली,शिक्षा, सड़क जैसे मुद्दों से परेशान है लेकिन मुख्यमंत्री अपनी नाकामयाबी छुपाने के लिए के LG ऑफ़िस में धरने पर बैठ गए हैं.  उन्‍होंने कहा कि 2014 में भी इसी तरह से वो धरने पर बैठे थे.  एक बार फिर से वो LG ऑफिस में कब्जा करके बैठ गए हैं, ये कौन सा लोकतंत्र है.  गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सरकार चलना नहीं आता है और उन्हें सिर्फ धरना देना आता है. अब दिल्ली की जनता को समझ आ गया है कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल को चुनकर गलती की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement