Advertisement

मानहानि मामला: केजरीवाल-सिसोदिया के खिलाफ अब 26 जून को अगली सुनवाई

भारतीय जनता पार्टी के नेता विजेंदर गुप्ता द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर की गई आपराधिक मानहानि याचिका पर फिलहाल सुनवाई टल गई है. अब इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 26 जून को सुनवाई करेगा.

अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-IANS) अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो-IANS)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 जून 2019,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के नेता विजेंदर गुप्ता द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दायर की गई आपराधिक मानहानि याचिका पर फिलहाल सुनवाई टल गई है. अब इस मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट 26 जून को सुनवाई करेगा. अब 26 जून को कोर्ट तय करेगा कि केजरीवाल और सिसोदिया को मानहानि याचिका पर समन जारी किया जाए या नही.

Advertisement

केजरीवाल और सिसोदिया ने विजेंदर गुप्ता पर आम आदमी पार्टी (एएपी) के प्रमुख की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने का आरोप लगाया था. यह सभी आरोप ट्विटर पर ट्वीट करके लगाए गए थे. उसके बाद विजेंदर गुप्ता ने केजरीवाल और सिसोदिया को एक सप्ताह पहले कानूनी नोटिस भेजकर उनसे माफी मांगने के लिए कहा था. लेकिन केजरीवाल और सिसोदिया दोनों ने विजेंदर गुप्ता द्वारा भेजे गए कानूनी नोटिस का जवाब नहीं दिया. विजेंदर गुप्ता ने कोर्ट में दोनों पर मानहानि का मुकदमा कर दिया.

जज समर विशाल की कोर्ट में सोमवार को होने वाली सुनवाई आज इसलिए टल गई क्योंकि रविवार को कड़कड़डूमा कोर्ट के जज अमित अरोड़ा की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई. सोमवार को दिल्ली के पंजाबी बाग में उनका अंतिम संस्कार किया गया. निचली अदालत के ज्यादातर जज अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे जिसके चलते आज केजरीवाल से जुड़े मानहानि के इस केस के साथ-साथ कई और केसों की सुनवाई भी टल गई.

Advertisement

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप बीजेपी नेता और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंदर गुप्ता पर लगाया था. केजरीवाल ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह मेरे भी सुरक्षाकर्मी बीजेपी के इशारे पर मेरी हत्या कर सकते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी उनके बॉडीगार्ड के जरिए उनकी हत्या करा सकती है जबकि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट और फिर केजरीवाल के ट्वीट को रि-ट्वीट करके विजेंदर गुप्ता पर हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement