Advertisement

रेंगते वाहन, भटकते लोग...आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से दिल्ली की सड़कों पर घंटों तक लग रहा जाम

आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाईओवर पर 1 तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ऐसे में फ्लाईओवर बंद होने से लगातार तीसरे दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. लाजपत नगर फ्लाइओवर से महारानी बाग की ओर जाने वाले मार्ग भी घंटों जाम रहा.

दिल्ली की सड़कों पर भीषण जाम (फोटो- पीटीआई) दिल्ली की सड़कों पर भीषण जाम (फोटो- पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

भारी जाम, रेंगते वाहन, गूगल मैप के सहारे चलने वाले भटकते चालक...ये हाल इन दिनों देश की राजधानी दिल्ली की ज्यादातर सड़कों का है. वजह आश्रम फ्लाईओवर के एक्सटेंशन का काम. दिल्ली एनसीआर के लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है. इसका काम 1 जनवरी से शुरू हो गया है. इसे ट्रैफिक की आवाजाही के लिए बंद कर रूट डायवर्ट किया गया है. ऐसे में यह दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद के लोगों को परेशानी का सबब बन गया है. हालत यह है कि रिंग रोड पर आश्रम के एक ओर सराय काले खां और डीएनडी पर यमुना के पुल तक तो दूसरी ओर मूलचंद तक जाम लग रहा है. लोग रिंग रोड पर जाम से बचने के लिए दूसरे रास्तों से होकर गुजर रहे हैं, ऐसे में इन रास्तों में भी जान लगने लगा है. 

Advertisement

आश्रम फ्लाईओवर बंद होने से लगातार तीसरे दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. लाजपत नगर फ्लाइओवर से महारानी बाग की ओर जाने वाले मार्ग भी घंटों जाम रहा. पुलिस ने जो रूट डायवर्ट किया है, उसका इस्तेमाल कर रहे लोग भी घंटों जाम में फंस रहे हैं. गूगल मैप का इस्तेमाल कर चलने वाले लोगों के लिए परेशानी और ज्यादा है, क्योंकि रूट को लेकर ज्यादा भ्रमित हो रहे हैं. 

कहां कहां लग रहा जाम?

फ्लाईओवर बंद होने से मंगलवार को लाजपत नगर से सराय कालेखां, डीएनडी और महारानी बाग की ओर जाने वाले और सराय कालेखां, महारानी बाग से लाजपत नगर, मूलचंद की ओर जाने वाली सड़क पर दिनभर भीषण जाम लगा रहा. बारापुला फ्लाईओवर, कालिंदी कुंज, मथुरा रोड और सीवी रमन मार्ग पर जाने वाले लोगों को भी जाम का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा दिक्कत उन मरीजों को हो रही है, जो ईस्ट दिल्ली, नोएडा या गाजियाबाद से इलाज के लिए एम्स, सफदरजंग, अपोलो, मूलचंद या फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल जा रहे हैं. इमरजेंसी में मरीजों को अस्पताल ले जा रहीं एंबुलेंस भी जाम में फंसती दिख रही हैं. 
 
 डेढ़ महीने के लिए बंद आश्रम फ्लाईओवर 

Advertisement

आश्रम फ्लाईओवर को डीएनडी फ्लाईओवर से जोड़ा जा रहा है. इसके लिए आश्रम फ्लाईओवर पर 1 तारीख से निर्माण कार्य शुरू किया गया है. ऐसे में आश्रम फ्लाईओवर डेढ़ महीने तक बंद  रहेगा. ऐसे में  ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी कर बताया गया था कि आश्रम फ्लाईओवर को नया डीएनडी फ्लाईओवर तक विस्तार करने के लिए 1 जनवरी से आश्रम फ्लाईओवर रोड के दोनों कैरिज-वे कनेक्टिंग रोड के निर्माण की वजह से बंद हो जाएंगे. हालांकि, इस दौरान फ्लाईओवर के नीचे की तरफ के रिंग रोड के दोनों कैरिज-वे ट्रैफिक के लिए चालू रहेंगे.

पुलिस ने सुझाए ये रूट

- बदरपुर की ओर से आने वाले लोग रिंग रोड और सराय काले खां जाने के लिए माता मंदिर मार्ग का इस्तेमाल करें. 
- बदरपुर, सरिता विहार और जामिया की ओर से आने वाले यात्रियों को कैप्टन गौर मार्ग, लाजपत नगर और एम्स की ओर जाने के लिए यू-टर्न लें. 
- चिराग दिल्ली और आईआईटी की ओर से आने वालों को नोएडा जाने के लिए रिंग रोड का प्रयोग करें. 
- अक्षरधाम और नोएडा की ओर से आने वाले यात्रियों को एम्स और धौला कुआं जाने के लिए सराय काले खां, भैरों रोड, मथुरा रोड का इस्तेमाल करें. 
- एम्स और नई दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को रिंग रोड और मथुरा रोड जाने के लिए लोधी रोड, लाला लाजपत राय मार्ग से जाएं. 
- एम्स और चिराग दिल्ली की ओर से आने वाले यात्रियों को नोएडा और राष्ट्रीय राजमार्ग-24 की ओर जाने के लिए लाला लाजपत राय मार्ग का इस्तेमाल करें. 
- एम्स, मूलचंद और लाला लाजपत राय मार्ग से आने वाले यात्रियों को मथुरा रोड, सरिता विहार और बदरपुर की ओर जाने के लिए कैप्टन मार्ग का इस्तेमाल करें. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement