Advertisement

विवादित ट्वीट को लेकर दर्ज FIR पर भड़के कपिल मिश्रा, इन्हें बताया 'पाकिस्तानी सोच का'

कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट पर दर्ज हुई एफआईआर के बाद दिल्ली की राजनीति में घमासान मच गया है. अब कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ये दोनों पार्टियां जमीन पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है, इसलिए कागजों में उलझकर चुनाव आयोग और थाने में शिकायत दे रही हैं.

कपिल मिश्रा (फाइल फोटो- Aajtak) कपिल मिश्रा (फाइल फोटो- Aajtak)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

  • कपिल मिश्रा के विवादित ट्वीट पर FIR दर्ज
  • AAP-कांग्रेस पर कपिल मिश्रा का हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मॉडल टाउन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) उम्मीदवार कपिल मिश्रा के भड़काऊ ट्वीट के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर पर सियासत गरमा गई है. इस बीच कपिल मिश्रा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं.

'आजतक' से बातचीत में कपिल मिश्रा ने कहा, 'कांग्रेस और आम आदमी पार्टी क्योंकि जमीन पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है, इसलिए कागजों में उलझकर चुनाव आयोग और थाने में शिकायत कर रहे हैं. जनता के बीच आकर चुनाव लड़िए, आम आदमी पार्टी ने साढ़े 4 साल में कोई काम नहीं किया, तो शाहीन बाग खड़ा करने की जरूरत पड़ रही है और मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करना चाहते हैं.'

Advertisement

'मैंने अभी ट्वीट नहीं हटाया'

विवादित ट्वीट हटाने के सवाल पर कपिल मिश्रा ने कहा, 'मैंने अभी ट्वीट नहीं हटाया है. चुनाव आयोग ने ट्विटर से उस ट्वीट को हटाने के लिए कहा है. चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है कोई अपराधी घोषित नहीं किया है.'

क्या कपिल मिश्रा अपने विवादित ट्वीट में कही बातों पर कायम हैं? इस सवाल के जवाब में बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने कहा, 'दिल्ली की हर चाय की दुकान और घर-घर में चर्चा हो रही है कि शाहीन बाग बंद क्यों है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वोट बैंक की गंदी राजनीति क्यों कर रहे हैं.'

ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनावः शाहीन बाग पर बयान देकर फंसे कपिल मिश्रा, EC ने प्रचार पर लगाया बैन

इस सवाल पर कि मॉडल टाउन के उम्मीदवार होकर उन्हें चर्चा शाहीन बाग की करनी पड़ रही है, जवाब में कपिल मिश्रा ने कहा, 'मनीष सिसोदिया कहां के उम्मीदवार हैं. उन्होंने कैसे कह दिया की शाहीन बाग के साथ खड़े हैं. वो करें तो राम लीला, हम करें तो कैरेक्टर ढीला.'

Advertisement

'FIR से मुश्किलें नहीं बढ़ने वाली'

चुनाव के समय पुलिस की एफआईआर से मुश्किलें बढ़ने के सवाल पर कपिल मिश्रा ने कहा, 'बिल्कुल मुश्किल नहीं बढ़ने वाली है. दिल्ली की जनता कह रही है कि जो सरकार साढ़े 4 साल काम नहीं कर पाई, वो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस शाहीन बाग का सहारा लेकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.'

इस सवाल पर कि कपिल मिश्रा को शाहीन बाग से क्या समस्या है? कपिल मिश्रा ने कहा, 'मुझे शाहीन बाग से नहीं आजाद कश्मीर के नारों, छोटे-छोटे बच्चों द्वारा पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ हिंसात्मक बातों, पुलिस को पत्थर मारने वालों, बसें जलाने वालों, दंगाइयों को 5 लाख देने वालों, शोएब इकबाल और अमानतुल्लाह खान को टिकट देकर मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति करने वालों से दिक्कत है, क्योंकि उनकी पाकिस्तानी सोच है.

ये भी पढ़ें- शरजील इमाम के वीडियो पर भड़की BJP, संबित बोले-ये शाहीन बाग नहीं, तौहीन बाग है

क्या राष्ट्रवाद के मुद्दे पर कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन में फायदा होगा, इस सवाल के जवाब में कपिल मिश्रा ने कहा, 'घरों में पानी न आने, सीवर की समस्या, झुग्गी बस्तियों में मोहल्ला क्लीनिक न होने, बुजुर्गों की पेंशन न देने की समस्या, पार्किंग और ट्रैफिक जाम की समस्या बहुत है, लेकिन भारत माता और वंदेमातरम के नारों से कुछ लोगों के पेट में दर्द क्यों होता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement