Advertisement

25 साल पूरा होने पर दिल्ली विधानसभा में रंगारंग कार्यक्रम, BJP-कांग्रेस करेगी बहिष्कार

स्पीकर के मुताबिक विधानसभा किसी पार्टी का ऑफिस नही है, बल्कि जो भी इसके सदस्य रहे हैं, इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए उन्हें न्योता भेजा गया है. रामनिवास गोयल ने अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता का अपमान किया है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

दिल्ली विधानसभा 15 दिसंबर को अपने स्थापना के 25 साल पूरे करने जा रही है. इस मौके पर कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. आप सरकार इस मौके पर रजत जयंती समारोह मना रही है. लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया है. बीजेपी और कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए ठीक से निमंत्रण दिया नहीं दिया गया है. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता ने इसे काला अध्याय बताया है.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने इस मसले पर कांग्रेस और बीजेपी की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा के सदस्य रहे सभी गणमान्य लोगों को इसके लिए न्यौता दिया गया है, लेकिन कुछ लोग राजनीतिक कारणों के चलते यहां नहीं आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे लालकृष्ण आडवाणी को खुद निमंत्रण देने गए थे, उन्होंने हामी भी भर दी थी, लेकिन समारोह के चार दिन पहले उन्होंने मना कर दिया.   

उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा की ओर से सभी को चाहे शीला दीक्षित, अजय माकन, लाल कृष्ण आडवाणी हो या फिर सुषमा स्वराज, यहां तक कि गवर्नर बन चुके जगदीश मुखी को भी निमंत्रण भेजा गया है. स्पीकर के मुताबिक विधानसभा किसी पार्टी का ऑफिस नही है, बल्कि जो भी इसके सदस्य रहे हैं, इस कार्यक्रम में शिरकत के लिए उन्हें न्योता भेजा गया है. रामनिवास गोयल ने अजय माकन पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जनता का अपमान किया है, वो सिर्फ अपने निहित स्वार्थ के चलते इसका बहिष्कार कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी केजरीवाल सरकार के इस प्रोग्राम का बॉयकॉट करेगी. अजय माकन ने कहा कि दिल्ली में 15 साल कांग्रेस पार्टी ने राज किया है, बावजूद इसके केजरीवाल सरकार ने कांग्रेस के किसी भी वरिष्ठ नेता को बुलाने की जरूरत नही समझी. माकन ने कहा कि जब दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र हुआ था तब उन्होंने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उपराष्ट्रपति और बीजेपी नेता भैरों सिंह शेखावत को बुलाया था. माकन ने कहा कि जो लोग लालकृष्ण आडवाणी को राजनीति के चलते बुला रहे हैं उन्हें शीला दीक्षित को बुलाने में क्या परहेज था?

आम आदमी पार्टी नेता दिलीप पांडे ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी को जनता ने खारिज कर दिया है ऐसे में वह सिर्फ नाहक आरोप लगाकर केजरीवाल सरकार को बदनाम कर रही है. दिलीप पांडे ने कहा कि यह कार्यक्रम दिल्ली की जनता का प्रोग्राम है ऐसे में सभी का स्वागत है मगर अजय माकन इसमें मनोज तिवारी की राह पर चलते हुए राजनीति कर रहे हैं.

ओपी शर्मा पर निलंबन की तलवार

इधर बीजेपी विधायक ओपी शर्मा पर निलंबन की तलवार लटक रही है. बता दें कि अगस्त महीने में दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था. इस दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह खान और बीजेपी विधायक ओपी शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. बीजेपी विधायक ओपी शर्मा पर अमानतुल्लाह के खिलाफ आतंकवादी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. इस मसले पर विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट विधानसभा स्पीकर को सौंप दी है. इस रिपोर्ट को 20 दिसंबर को दिल्ली विधानसभा के पटल पर रखा जा सकता है. अगर रिपोर्ट पर कार्रवाई हुई तो ओपी शर्मा को विधानसभा से दो सत्र के लिए निलंबित किया जा सकता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement