Advertisement

दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही अब पूरी तरह पेपरलेस होगी, मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने विधानसभा को पूरी तरह से पेपरलेस बनाने का ऐलान करते हुए कहा है कि सदन में अब सभी दस्तावेज केवल ई-पेपर के रूप में रखे जा सकेंगे.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो) दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST
  • सदन में पेश की जा सकेगी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी
  • सोमनाथ भारती ने की सराहना, पेश किया धन्यवाद प्रस्ताव

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली विधानसभा में अब सभी दस्तावेज केवल ई-पेपर के रूप में ही सदन के पटल पर रखे जा सकेंगे. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस बात का ऐलान कर दिया है.

मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा को पूरी तरह पेपरलेस बनाया जाएगा. उन्होंने कहा है कि दिल्ली विधानसभा के हर सत्र में लाखों पन्ने के दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाते हैं. अब केवल दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी ही विधानसभा में सदन के पटल पर रखी जा सकेगी.

Advertisement

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने बताया कि विधानसभा की कार्यवाही का संचालन डिजिटल मोड में किया जा सके, इसके लिए 20 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. गौरतलब है कि दिल्ली सरकार की ओर से इस दफे ई-बजट पेश किया गया था. दिल्ली विधानसभा में ई-बजट पेश किए जाने के लिए सरकार की ओर से तैयारी भी की गई थी.

दिल्ली सरकार की ओर से विधानसभा के हर सदस्य यानी हर विधायक को ई-पैड दिए गए हैं जिससे सदन की कार्यवाही को डिजिटल मोड में संचालित किया जा सके. आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल की इस पहल की सराहना की है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा में इसे लेकर धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement