Advertisement

दिल्ली में विधायको के ऑफिसों में लगेगें सीसीटीवी कैमरे

विधायकों ने कहा था कि उनके कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. जिससे कार्यालय में होने वाली गतिविधियों को कैमरे में कैद किया जा सके.

सुरक्षा को लेकर उठाई मांग सुरक्षा को लेकर उठाई मांग
लव रघुवंशी/रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल ने विधायकों की मांगे मान ली हैं, जिसमें जो भी विधायक अपने ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे लगवाना चाहते हैं वो अब लगवा सकते है. इसका खर्च भी विधानसभा सचिवालय उठाएगा.

विधानसभा सचिवालय ने ये भी कहा है कि अगर बीजेपी विधायक चाहे तो वो भी सीसीटीवी कैमरे लगवा सकते है. वहीं सिविल डिफेंस के लोगो को सुरक्षा में लगाने पर भी विचार किया जा रहा है. दरअसल आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों ने विधानसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर सुरक्षा की मांग की थी, जिसमें विधायकों ने कहा था कि जिस तरह का दिल्ली का माहौल है, उससे देखते हुए सुरक्षा मुहैया कराया जाए. जिसको लेकर उन्होंने दिल्ली विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल से मदद मांगी थी.

Advertisement

विधायकों ने कहा था कि उनके कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं. जिससे कार्यालय में होने वाली गतिविधियों को कैमरे में कैद किया जा सके. लगातार शिकायतों के आ रहे मामलों से विधायक इस बात को लेकर चिंचित हैं कि तमाम लोग उनसे मिलने आते हैं. कोई कुछ आरोप लगा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement