Advertisement

Delhi Bar timing: दिल्ली में अब देर रात तक गुलजार रहेंगे बार, 3 बजे तक खुलेंगे

दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति के तहत फैसला लिया है कि लोग अब देर रात 3 बजे भी बार में शराब पी सकेंगे. हालांकि अभी तक ये सुविधा पड़ोसी राज्य हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में उपलब्ध थी, लेकिन अब दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये फैसला लिया गया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 8:20 AM IST
  • नोएडा-गाजियाबाद में एक बजे तक खुलते हैं रेस्टोरेंट्स
  • जल्द ही एक आदेश जारी होने की संभावना

दिल्ली में नाइट लाइफ को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार ने बार खोलने की टाइमिंग बढ़ा दी है. मसलन अब देर रात 3 बजे भी लोग बार में जाकर शराब पी सकेंगे. दरअसल, दिल्ली सरकार ने राजधानी में देर रात 3 बजे तक बार खोलने की अनुमति देने पर नीतिगत फैसला लिया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने आबकारी विभाग को जरूरी निर्देश दिए किए हैं. इसके तहत जल्द ही एक आदेश जारी होने की संभावना है.

Advertisement

पहले 1 बजे तक खुलते थे बार

एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक दिल्ली में रेस्टोरेंट्स में बार को रात 1 बजे तक ही संचालित करने की अनुमति है, लेकिन अब इसका समय बढ़ाया जा रहा है. बार खोलने की परमिशन रात 3 बजे तक दिए जाने के बाद आबकारी विभाग पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा.

पड़ोसी राज्यों में कब तक खुलते हैं बार?

बता दें कि दिल्ली में नवंबर 2021 से लागू हुई आबकारी नीति में सिफारिश की गई थी कि बार के संचालन का समय बढ़ाकर पड़ोसी शहरों के बराबर किया जा सकता है. गौरतलब है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में बार को देर रात 3 बजे तक खोलने की अनुमति है. हालांकि उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बार देर रात 1 बजे तक ही खुलते हैं.

Advertisement

क्या है L-16 और L-17 लाइसेंस?

दिल्ली में करीब 550 रेस्टोरेंट ऐसे हैं जो आबकारी विभाग से L-17 लाइसेंस पर इंडियन और विदेशी शराब सर्व करते हैं. वहीं 150 होटलों और मोटेल के रेस्टोरेंट्स में पहले से ही चौबीसों घंटे शराब परोसने की अनुमति है. बता दें कि ऐसे रेस्टोरेंट्स को आबकारी विभाग की ओर से L-16 लाइसेंस दिया जाता है.

क्या मांग की गई दिल्ली सरकार से?

नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के अध्यक्ष कबीर सूरी ने कहा कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर ने भारी लाइसेंस शुल्क का भुगतान किया, लेकिन इसके बाद भी नुकसान हुआ, क्योंकि आबकारी नीति 2021-22 के अनुसार समय में बदलाव नहीं किया गया था. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली सरकार से इस मांग के साथ संपर्क किया था कि बार खोलने का समय 3 बजे तक बढ़ाया जाए, क्योंकि नीति में इसकी सिफारिश की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement