Advertisement

अरुंधति रॉय के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाने की मांग, वकील ने दर्ज कराई शिकायत

वकील ने कहा कि एक जर्मन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ना केवल कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार के कदम की आलोचना की है बल्कि वैश्विक स्तर पर देश की छवि को खराब करने का काम किया है.

अरुंधति रॉय (फाइल फोटो) अरुंधति रॉय (फाइल फोटो)
अनुज मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:39 PM IST

  • कोरोना को लेकर एक इंटरव्यू में अरुंधति ने देश विरोधी बातें कहीं: वकील
  • अरुंधति रॉय के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाए जाने की मांग की गई है

दिल्ली के एक वकील ने सामाजिक कार्यकर्ता अरुंधति रॉय के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अरुंधति रॉय के खिलाफ राजद्रोह का केस चलाए जाने की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि भारत में कोरोना महामारी को लेकर दिए एक इंटरव्यू में अरुंधति रॉय ने देश विरोधी बातें कही हैं. उनके खिलाफ राजद्रोह कानून, आईपीसी की धारा 124A और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून 1980 के तहत FIR दर्ज की जानी चाहिए.

Advertisement

वकील ने कहा कि एक जर्मन न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने न केवल कोरोना महामारी को लेकर भारत सरकार के कदम की आलोचना की है बल्कि वैश्विक स्तर पर देश की छवि को खराब करने का काम किया है. दरअसल, अरुंधति रॉय ने कहा था कि भारत सरकार कोविड-19 को हथियार बनाकर मुस्लिमों के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए कर रही है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

क्या कहा था अरुंधति रॉय ने

अरुंधति रॉय ने भारत सरकार पर आरोप लगाया कि वह कोरोना के संक्रमणकाल का इस्तेमाल हिन्दू और मुसलमानों के बीच तनाव को भड़काने के लिए कर रही है. उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्रवादी सरकार अपनी इस कथित रणनीति को इस बीमारी के साथ जोड़ कर कुछ और बनाने की कोशिश में है जिसे लेकर विश्व को अपनी नजर बनाए रखनी चाहिए. रॉय ने आगे बताया कि स्थिति जनसंहार की ओर बढ़ रही है.

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि कोविड-19 के चलते भारत के बारे में ऐसी कई चीजें उजागर हो गई हैं जो हम पहले से जानते थे. भारत के बारे में उनका कहना है कि हम केवल कोविड ही नहीं बल्कि नफरत और भूख का संकट झेल रहे हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement