Advertisement

दिल्ली: 6 दिनों तक बंद रहेगा बेनिटो जुआरेज अंडरपास, इन रास्तों का करें इस्तेमाल

दक्षिणी दिल्ली में मरम्मत कार्य के चलते बेनिटो जुआरेज मार्ग को अगले 6 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. इस अंडरपास के बंद होने से आसपास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की आशंका जताई है. लिहाजा लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है

 Benito Juarez Underpass Benito Juarez Underpass
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

राजाधनी दिल्ली में मरम्मत कार्य के चलते बेनिटो जुआरेज मार्ग को अगले 6 दिन के लिए बंद कर दिया है. इस अंडरपास के बंद होने से दिल्ली वासियों को भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है. तय वक्त पर कहीं पहुंचने के लिए आपको समय से पहले ही घर से निकलना होगा. ट्रैफिक पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के बेनिटो जुआरेज मार्ग का इस्तेमाल करने वालों के लिए एडवायजरी भी जारी की है.

Advertisement

कुछ दिन पहले ही बंद होना था अंडरपास

दिल्ली पुलिस ने बेनिटो जुआरेज मार्ग  के बंद होने पर आसपास के इलाकों में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने की आशंका जताई है. लिहाजा लोगों को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करके वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. इस अंडरपास को कुछ दिन पहले ही मरम्मत के लिए बंद कर दिया जाता, लेकिन चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का मरम्मत कार्य चल रहा था लिहाजा फैसला लेने में देरी हुई.

इधर मोड़ा गया ट्रैफिक

27 अप्रैल तक मरम्मत का काम पूरा होने की उम्मीद है. इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने काम तेज कर दिया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक बेनिटो जुआरेज अंडरपास की ओर जाने वाले ट्रैफिक को स्लिप रोड की तरफ मोड़ दिया जाएगा.

इन वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि गुरुग्राम और द्वारका की तरफ से आने वाले ट्रैफिक चाणक्यपुरी की तरफ जाने के लिए बाहरी रिंग रोड का इस्तेमाल कर रहे लोग को अब आइटीआर मार्ग मोती बाग और शांति पथ का प्रयोग करें. वही चाणक्यपुरी की तरफ से आने वाला और गुरु ग्राम द्वारका की तरफ जाने वाला ट्रैफिक शांति पथ, मोती बाग और आरटीआर मार्ग का प्रयोग करें. इससे ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement