Advertisement

दिल्ली: पार्किंग विवाद को लेकर भिड़े दो पक्ष, चाकू-डंडों से किया हमला, एक की मौत, कई घायल

उत्तर पश्चिमी दिल्ली में मामूली पार्किंग विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां पड़ोसियों के बीच स्कूटी पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने हत्या और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पार्किंग विवाद में खूनी संघर्ष. (Representational image) पार्किंग विवाद में खूनी संघर्ष. (Representational image)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के भारत नगर इलाके में पार्किंग को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इस झगड़े में चाकू और डंडों से हमला किया गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना तब हुई, जब भारत नगर इलाके में एक स्कूटी पार्क की गई थी. अचानक, एक 8 साल का बच्चा उस स्कूटी पर बैठ गया. इसी बात को लेकर दो पड़ोसी परिवारों के बीच कहासुनी हो गई. पहले मामूली बहस हुई, फिर धीरे-धीरे मामला बढ़ता चला गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने मारपीट शुरू कर दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, एक पक्ष की ओर से राधेश्याम और उनके दो बेटे मौजूद थे, जबकि दूसरे पक्ष की ओर से इरशाद, जमाल और एक अन्य व्यक्ति शामिल था. झगड़े में दोनों पक्षों के बीच हाथापाई होने लगी. कुछ ही देर में मामला हिंसक हो गया और चाकू व डंडों से हमला किया जाने लगा. इस संघर्ष में राधेश्याम गंभीर रूप से घायल हो गए और चाकू लगने से उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई.

यह भी पढ़ें: रोटी को लेकर कर्नाटक की यूनिवर्सिटी में छात्रों के बीच मारपीट, पुलिस के खिलाफ भी हुई नारेबाजी

झगड़े में राधेश्याम को चाकू लगने से उनकी मौत हो गई. उनके दोनों बेटे गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दूसरी ओर, इरशाद, जमाल और एक अन्य व्यक्ति भी झगड़े में घायल हो गया. इन्हें भी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हत्या और मारपीट का केस दर्ज किया है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस झगड़े का कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है. यह व्यक्तिगत विवाद था. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल हो गया. पुलिस सख्त कार्रवाई में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement