Advertisement

दिल्ली: केजरीवाल सरकार पर BJP आक्रामक, मनीष सिसोदिया के खिलाफ थाने में शिकायत

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है, जिसे कॉमनवेल्थ घोटाले की तर्ज पर किया गया है. हरीश खुराना ने कहा कि जिस तरह से कॉमनवेल्थ खेलों में सुरेश कलमाड़ी ने बाजार भाव से कई गुना महंगी कीमत पर सामान खरीदे थे उसी तर्ज पर मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का कमरा बनाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है.

मनीष सिसोदिया के खिलाफ पार्लियामेंट थाने में शिकायत दर्ज कराते बीजेपी नेता (फोटो-आजतक) मनीष सिसोदिया के खिलाफ पार्लियामेंट थाने में शिकायत दर्ज कराते बीजेपी नेता (फोटो-आजतक)
रोहित मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर कथित शिक्षा घोटाला को लेकर पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी के मुताबिक ये शिक्षा घोटाला 2000 करोड़ का है. इस शिकायत में सतेंद्र जैन का नाम भी जोड़ा गया है और मांग की गई है कि इस घोटाले को लेकर एफआईआर दर्ज की जाए और इसकी जांच हो.

Advertisement

दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है, जिसे कॉमनवेल्थ घोटाले की तर्ज पर किया गया है. हरीश खुराना ने कहा कि जिस तरह से कॉमनवेल्थ खेलों में सुरेश कलमाड़ी ने बाजार भाव से कई गुना महंगी कीमत पर सामान खरीदे थे उसी तर्ज पर मनीष सिसोदिया ने भी स्कूलों का कमरा बनाने में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि जिन कमरों को बनाने में 4 से 5 लाख रुपये लगते हैं उन कमरों को बनाने के लिए 25 लाख रुपये का भुगतान किया गया है.

बीजेपी नेता ने कहा, "मनीष सिसोदिया जी आप इधर-उधर की बात न करें, यह बताएं कि कारवां लुटा कैसे." उन्होंने कहा कि दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री एक बिल्डर की तरह 10 कमरों को सैम्पल फ्लैट की तरह पेश कर रहे हैं और उसके नाम पर 5 लाख रुपये की लागत के कमरे को 25 लाख रुपये में निर्माण करवाकर भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं. हरीश खुराना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिये हर स्तर पर प्रयास करेगी.

Advertisement

आपको बता दें कि ये वहीं थाना है जहां कभी अरविंद केजरीवाल ने कॉमनवेल्थ घोटाले को लेकर शीला दीक्षित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज कराने वालों में बीजेपी के मीडिया सह-प्रभारी नीलकंत बख्शी, प्रवक्ता हरीश खुराना, मीडिया प्रमुख अशोक गोयल, लीगल सेल के प्रभारी नीरज और विधायक श्री कपिल मिश्रा शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement